Table of Contents
Mall91 एप्प से पैसे कैसे कमाएं
Mall91 एप्प क्या है?
(Mall91 app kya hai)
Mall91 Wikipedia के अनुसार Mall91 की शुरुआत 2018 में नितिन राज गुप्ता और शुभम परमहंस ने मिलकर किया था. यह एक सोशल ई-कॉमर्स साइट है जहाँ से आप लाइव शॉपिंग कर सकते हैं वो भी घर बैठे.
दोस्तों बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो Mall91 एप्प को fraud और झूठ भी बोलेंगे लेकिन यह एक बिल्कुल ही legit website है जो अपने ग्राहकों को ईमानदार से रिवॉर्ड देता है. इसलिए यह पूरी तरह से कहा जा सकता है कि mall91 app is safe और एक सर्वश्रेष्ठ mobile se paise kamane ka tarika है.
इस पोस्ट के अंत में मैं आपको एक छोटे से रकम का पेमेंट प्रुफ भी दूंगा. मैंने फिलहाल में ही इस एप्प को इस्तेमाल करना शुरू किया है, यह पूरी तरह से safe और ईमानदार एप्प है.
यह एप्प एक साधारण सा interface वाला एप्प है जहां से आप शॉपिंग, कमाई के साथ नए दोस्त भी बना सकते हैं और उनसे चैट कर सकते हैं.
इस एप्प में आपको एक एप्प का भी एक section मिलेगा, आप यहां से विभिन्न प्रकार के एप्प जैसे न्यूज एप्प, लाइव टीवी एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं.
तो चलिए अब जानते हैं कि इस एप्प को डाउनलोड कहाँ से करें और mall91 app review के बारे में.
Also Read
Mall91 एप्प कहाँ से डाउनलोड करें
(Mall91 एप्लीकेशन डाउनलोड)
अगर आप Mall91 एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर Mall91 एप्प के लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है, आप इस एप्प को बस एक क्लिक में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप्प online paise kaise kamaye app की लिस्ट में यह एप्प सबसे ऊपर है जहां आप कम मेहनत कर के मोटी रकम कमा सकते हैं.
इस एप्प को प्ले स्टोर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली है जिससे यह साबित होता है कि यह एप्प बिल्कुल ही genuine और ईमानदार है. अगर आप सोच रहे हैं कि Mall91 app is safe or not तो नीचे दिए गए पेमेंट प्रुफ से आपका यह संदेह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
इसके अलावा अगर आपको इस एप्प को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर भी क्लिक कर के इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.
अब आपने Mall91 एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है, अब जानते हैं कि इसमें sign up कैसे करें. अगर आप Mall91 app download jio phone में करना चाहते हैं तो आप जिओ द्वारा जारी किया गया jio lyf फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
Mall91 एप्प में अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों Mall91 एप्प में अकाउंट बनाना मात्र दो मिनट का काम है, बस इसमें आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ एक मोबाइल की आवश्यकता होगी. Mall91 में अकाउंट बनाने के लिए इस एप्प को चालू करें
आपको सबसे पहले भाषा चुनने के लिए पूछा जाएगा, फिर आपको अपना मोबाइल नंबर भरने के लिए पूछा जाएगा.
रेफरल कोड डालने के बाद उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, आप उस OTP को भर कर आगे बढ़े बटन पर क्लिक कर दें. आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है अब आप Mall91 एप्प के interface पर पहुंच जाएंगे.
Also Read
Mall91 एप्प से पैसे कैसे कमाएं
Mall91 एप्प से पैसों को withdraw कैसे करें
इसके बाद आपको अपना पासवर्ड सेट करने के लिए पूछा जाएगा, उस पासवर्ड को कंफर्म करने के लिए एक OTP फिर से आपके मोबाइल नंबर पर आएगा. आप उस OTP को भर कर अपना पासवर्ड कंफर्म कर लें.
पासवर्ड बनाने के बाद आपको निकासी की रकम और निकासी का माध्यम चुनने के लिए आएगा, आप माध्यम में Paytm को सेलेक्ट कर लें और अपनी राशि को भर कर आगे बढ़ें. अब आपको फिर से वह पासवर्ड डालने के पूछा जाएगा जो आपने बनाकर कंफर्म किया था. एक captcha जिसमें आप रोबोट हैं या इंसान, इसको भरने के बाद आपका पैसा आपके paytm अकाउंट में जमा हो जाता है.
दोस्तों एक बात और ध्यान देने कि जरुरत है कि आप अपना kyc किया हुआ paytm अकाउंट ही इस्तेमाल करें वरना बिना kyc के अकाउंट के इस्तेमाल से पूरे रकम का 20% काट लिया जाता है. वहीं kyc किए गए अकाउंट के इस्तेमाल से केवल 5% रकम की ही कटौती होती है.
Mall91 पेमेंट प्रुफ
Mall91 स्पेशल ट्रिक
सबसे पहले बात करते हैं whatsapp groups की, अगर आप इंटरनेट पर सिर्फ whatsapp group लिखकर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे ग्रुप मिल जाएंगे. आप उन ग्रुप में जुड़ कर अपने रेफरल लिंक को साझा कर सकते हैं. Online paise kamane ke tarike में इस एप्प का भी नाम काफी लोकप्रिय है क्योंकि आपको यहाँ पूरे 15 लेवल तक पैसे कमाने का अवसर मिलता है.
इसके अलावा आप फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज में भी जुड़ कर अपने लिंक को रेफर कर पैसे कमा सकते हैं.
उपसंहार
इस पोस्ट में मैंने Mall91 एप्लिकेशन विवरण को पूरे विस्तार में बताया है कि आप किस तरह से इस Mall91 एप्प से पैसे कमा सकते हैं.
आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा, और इस एप्प को सेट अप करने में कोई परेशानी हो रही है तो हमें जरूर कमेंट में बताएं.
ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें
……….😊😊