दोस्तों अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में तो जरूर सुना होगा, और बहुत सारे लोग तो इसका इस्तेमाल भी करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है और किस तरह से इसका इस्तेमाल किया जाए कि यह हमारे लिए ज्यादा से ज्यादा फायदेमंद हो? क्रेडिट कार्ड आज के इस युग में ऑनलाइन भुगतान का एक महत्वपूर्ण साधन है और पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.
खाली में एक नई क्रेडिट कार्ड भारत में काफी सुर्खियों में है, क्योंकि यह एक स्वदेशी क्रेडिट कार्ड है और इसे पंजाब नेशनल बैंक बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि के साथ-सथ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) केक को ब्रांडिंग के रूप में भारतीय बाजार में उतारा गया है
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले अन्य वित्तीय संस्थान के मुकाबले यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक फीचर के साथ आई है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे.
इस क्रेडिट कार्ड का नाम है – PNB Patanjali credit card और इस पोस्ट में हम इस क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी जानकारियों के ऊपर प्रकाश डालेंगे जैसे की PNB Patanjali credit card kya hai in hindi, PNB Patanjali credit card kitne prakar ke hai, PNB Patanjali credit card ke features kya hai in hindi, PNB Patanjali credit card ke liye kitne charges dene padte hai, और PNB Patanjali credit card ke liye apply kaise kare?, इत्यादि
तो चलिए PNB Patanjali credit card kya hai in hindi से जुड़े इस आर्टिकल को शुरू करते हैं…

यह भी पढ़ें
1. क्रेडिट कार्ड क्या होता है? क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी.
2. ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाएं?
3. मोबाइल से ग्रो एप में डिमैट अकाउंट कैसे खोलें
4. अपने ग्राम पंचायत का वोटर आईडी लिस्ट मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें?
5. मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है?
(PNB Patanjali credit card kya hai?)
पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड भारत के आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि और पंजाब नेशनल बैंक के को ब्रांडिंग के ऊपर आधारित यह क्रेडिट कार्ड लांच की गई है. इसमें अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा फीचर मिलेंगे खासकर पतंजलि उत्पाद के यूजर्स के लिए. यह एक स्वदेशी क्रेडिट कार्ड होने वाली है. यह rupay क्रेडिट कार्ड प्लेटफार्म के ऊपर आधारित होने वाली है.
अब हम पतंजलि क्रेडिट कार्ड और patanjali credit card ke features in hindi के बारे में चर्चा करेंगे.
पतंजलि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के हैं?
(PNB Patanjali credit card ke prakar)
फिलहाल में इस को-ब्रांडिंग के ऊपर पतंजलि ने दो प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है जिसकी जानकारी नीचे की दी गई है
1. Patanjali pletinum card:- इस पतंजलि प्लेटिनम कार्ड में आपको ₹25000 से लेकर ₹500000 तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है. इस क्रेडिट कार्ड के अन्य विशेषताएं नीचे दी गई है.
2. Patanjali select card:- इस पतंजलि सिलेक्ट कार्ड में आपको ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है और इसके खास फीचर्स भी नीचे बताए गए हैं. क्रेडिट कार्ड में आपको प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का मुकाबला ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.
यहां तक हमें उम्मीद है कि आपको pnb patanjali credit card kya hai in hindi और इसके प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुके होगी. तो चले अब हम patanjali credit card ke features in hindi के बारे में विस्तार मेंंं बात करते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक पतंजलि क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
(PNB Patanajali credit card ke features in hindi)
पतंजलि द्वारा लॉन्च दोनों क्रेडिट कार्ड की विस्तार पूर्वक विशेषताएं इस प्रकार है…
1. Patanjali Platinum card ( पतंजलि प्लैटिनम कार्ड ):-
1. इस क्रेडिट कार्ड में आपको लगभग ₹25000 से ₹500000 का क्रेडिट लिमिट मिलता है. | |
2. इस क्रेडिट कार्ड कार्ड में जॉइनिंग बोनस के रूप में आपको 300 रीवार्ड प्वाइंट मिलता है. | |
3. इसमें ₹200000 का एक्सीडेंटल और पर्सनल टोटल डिसेबिलिटी बीमा कवर मिलता है. | |
4. इस क्रेडिट कार्ड पर आपको सभी पतंजलि स्टोर पर दो पर्सेंट का कैशबैक मिलता है. | |
5. यदि आप एक पतंजलि स्वदेशी समृद्धि ग्राहक है तो आपको प्रत्येक ऑनलाइन रिचार्ज पर 5 से 7 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलता है | |
6. क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको एयरपोर्ट पर लांज की सुविधा उपलब्ध कराए जाते हैं. | |
7. यदि आप अपने घर का किसी अन्य सदस्य के नाम पर इस कार्ड को बनवाना चाहते हैं इसके सुविधा भी उपलब्ध है. | |
8. कैशबैक के साथ-साथ इस कार्ड पर आपको EMI कि भी सुविधा मिलती है. |
2. Patanjali Select Card ( पतंजलि सेलेक्ट कार्ड):-
1. इस क्रेडिट कार्ड में आपको ₹50000 से 1000000 रुपए तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है. | |
2. इस क्रेडिट कार्ड में भी आपको जॉइनिंग बोनस के रूप में 300 रीवार्ड प्वाइंट दिया जाता है. | |
3. इसमें आपको ₹1000000 का एक्सीडेंटल और पर्सनल डिसेबिलिटी का बीमा कवर मिलता है. | |
4. सभी पतंजलि स्टोर पर 2% का कैशबैक. | |
5. यदि आप पतंजलि स्वदेशी समृद्धि ग्राहक है तो ऑनलाइन रिचार्ज पर अतिरिक्त 5 से 7% का कैशबैक. | |
6. एयरपोर्ट पर लांज की सुविधा. | |
7. घर के अन्य सदस्यों के नाम पर भी कार्ड बनवाने की सुविधा. | |
8. EMI की सुविधा. | |
9. गोल्फ, स्पा और जिम की मेम्बरशिप. | |
10. फ्री हेल्थ चेक अप की सुविधा. |
पतंजलि क्रेडिट कार्ड की शुल्क
( Patanjali credit card charges in hindi)
पतंजलि द्वारा जारी की गई दोनों क्रेडिट कार्ड शुल्क इस प्रकार है:-
1. Patanjali Platinum Card ( पतंजलि प्लेटिनम कार्ड) :- इस क्रेडिट कार्ड का जोइनिंग शुल्क ₹0 है लेकिन प्रत्येक वर्ष ₹500 एनुअल रिन्यूअल चार्ज के रूप में देना पड़ता है लेकिन यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रत्येक तीन माह में एक बार भी शॉपिंग करते हैं तो यह रिन्यूअल चार्ज भी आपको वापस कर दिए जाते हैं.
2. Patanjali Select Card ( पतंजलि सेलेक्ट कार्ड ) :- इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको ₹500 जॉइनिंग शुल्क के रूप में देना पड़ता है और इसके साथ हैं प्रत्येक वर्ष ₹750 एनुअल रिनुअल चार्ज के रूप में भी देना पड़ता है. प्लैटिनम कार्ड की तरह यदि प्रत्येक 3 महीने में आप इस कार्ड के द्वारा शॉपिंग करते हैं तो आपकी यह शुल्क भी वापस कर दी जाती है.
अब हम जानेंगे कि आप patanjali credit card ke liye apply kaise karen?
पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
(Patanjali Credit card ke liye apply kaise kare?)
फिलहाल पतंजलि और पंजाब नेशनल बैंक ने अपने pnb patanjali credit card ke liye apply kaise kare?, इसकी अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक मैं जाकर इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वहां से जान सकते हैं कि आप किस तरह से पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक से आप जरूरी दस्तावेज के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड के अप्लाई के लिए कौन-कौन से कागजात की आवश्यकता हो सकती है. फिलहाल इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए कोई ऑनलाइन पोर्टल की घोषणा नहीं की गई है.
PNB Patanjali Credit Card FAQs:-
1. पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है?
बाबा रामदेव के आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि और पंजाब नेशनल बैंक के को ब्रांडिंग के रूप में इस पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड को भारतीय बाजार में लाया गया है.
2. पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के है
पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड दो प्रकार के हैं:- पतंजलि प्लेटटिनम कार्ड और पतंजलि सेलेक्ट कार्ड.
3. क्या पतंजलि क्रेडिट कार्ड में ईएमआई की सुविधा मिलती है?
जी हां पतंजलि क्रेडिट कार्ड में आपको EMI के साथ-साथ अन्य कई सारी ऐसी सुविधाएं मिलती है जो अन्य क्रेडिट कार्ड में नहीं मिलते.
4. पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
पतंजलि क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से हमने पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया है. यदि आप भी क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोचना है तो आप इस स्वदेशी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बारे में सोच सकते हैं. क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उसके सारे नियम एवं शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए ताकि आगे चलकर कोई भी परेशानी ना हो आप भी इस बात का खास ध्यान रखें.
यदि आप इस पतंजलि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना या साझा करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं.
ऐसी जानकारी भरे ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़े हैं और इससे जुड़े सभी सोशल मीडिया हैंडल से भी जुड़े.