Voter Id kaise banaye in hindi | वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं | Apply for voter id card in hindi 2022

यदि आप की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है तो आप एक मतदाता बन चुके हैं. ऐसे में मतदान के लिए आपके पास आपका voter id card होना अति आवश्यक है तभी आप मतदान कर सकते हैं. यदि अभी तक आपने voter id card apply online in hindi नहीं किया है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी खास होने वाली है. और voter card apply online in hindi कर दिया है उसके बाद भी यह पोस्ट आपके लिए जरूरी है ताकि ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया के दौरान हुए गलती को कैसे सुधारे उसके बारे में भी चर्चा की गई है.

भारत में voter id card apply online in hindi की समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने एक एंड्राइड एप्लीकेशन के द्वारा voter id card apply in hindi 2022 की सुविधा उपलब्ध कराई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन की सुविधा का लाभ उठा सकें और अपना voter id card apply in hindi कर सके.

इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि आप किस तरह से how to apply voter id card in hindi को पूरा कर सकते हैं, और इसके सभी स्टेप्स को हम विस्तार में जानेंगे. यदि आप भी voter id card kaise banaye in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं…..

How to apply for voter id card in hindi.

यह भी पढ़ें:-

1. ग्रो ऐप में अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोलें? इससे पैसे कैसे कमाए?

2. आईएफएससी कोड क्या होता है?

3. डिजिलॉकर में अपना अकाउंट कैसे खोलें?

4. ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाएं?

वोटर आईडी कार्ड क्या होता है?

(Voter id card kya hai in hindi)

वोटर आईडी कार्ड भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया एक identity document होता है जोकि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले नागरिकों को जारी किया जाता है. वोटर आईडी कार्ड उम्र, और एड्रेस प्रूफ का भी एक लीगल डॉक्यूमेंट माना जाता है. यदि आप किस्त पर किसी भी सामान खरीदने जाएंगे तो आईडेंटिटी डॉक्युमेंट के तौर पर वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है. इन सबके अलावा भी वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग नेपाल जैसे देशों में यात्रा के दौरान एक लीगल डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

वोटर आईडी कार्ड की शुरुआत सन 1993 ईस्वी में की गई थी. इसे electors photo identity card (EPIC) के नाम से भी जाना जाता है.

यदि बात करें वोटर आईडी कार्ड के भौतिक संरचना के बारे में कि यह दिखने में कैसा होता है? – तो यह एक पीवीसी प्लास्टिक का एटीएम कार्ड जैसा कार्ड होता है, जिस के ऊपरी हिस्से पर वोटर का नाम, वोटर के पिता का नाम, वोटर आईडी कार्ड नंबर का फोटो होता है. वही पिछले हिस्से पर वोटर का पता लिखा होता है

यदि आप voter id card kya hai in hindi? के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप वोटर आईडी कार्ड विकीपीडिया पेज पर इसके बारे में पढ सकते हैं. अब हम how to apply for voter id card in hindi 2022 के बारे में जानकारी शुरू करते हैं.

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

(How to apply for voter id card in hindi?)

आप voter id card apply online in hindi के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से ‘voter helpline‘ ऐप को डाउनलोड कर ले.

2. डाउनलोड करने के बाद उस ऐप को चालू करें. चालू करते ही आपके सामने एक घोषणापत्र आ जाएगा उसे आपको agree करके next बटन पर क्लिक करना होगा.

3. फिर आप अपनी सुविधा अनुसार हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चुनाव करें और get started पर क्लिक करें.

4. अब आप voter helpline ऐप के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको वोटर आईडी से जुड़े बहुत सारे सर्विस उपलब्ध होंगे.

5. वहां आपको सबसे पहला विकल्प ‘voter service’ पर क्लिक करना होगा उसके बाद ‘new voter registration‘ पर क्लिक करें.

6. अब आपसे आवास के बारे में पूछा जाएगा वहां से आप ‘india’ का चुनाव करें

7. अब आपके लिए वोटर मित्र जो आपको voter id card apply online in hindi के लिए मार्गदर्शक का काम करेगा वह चालू हो जाएगा, फिर आप get started पर क्लिक करें.

8. अब आपको अपना मोबाइल नंबर जमा करके ओटीपी वेरीफाई कर लेना है.

9. फिर आपसे पूछा जाएगा की आप voter id card apply in hindi को पहली बार कर रहे हैं या इससे पहले भी अप्लाई किया है. आप इसका चुनाव करके आगे बढ़े.

10. अगले विकल्प में आपसे आपके नागरिकता के बारे में पूछा जाएगा वहां से आप ‘indian/ भारतीय’ का चुनाव करके आगे बढ़े.

11. अब आपसे आपके कुछ जरूरी जानकारी जैसे कि आपके राज्य, जिला, जन्मतिथि और जन्मतिथि प्रूफ के लिए एक डॉक्यूमेंट के लिए पूछा जाएगा, आप इन सब जानकारी को पूरा करके आगे बढ़े.

12. फिर आपसे आपका फोटो, नाम और लिंग का चुनाव करने के लिए पूछा जाएगा. इन सब को पूरा करने के बाद आपसे आपके अभिभावक माता या पिता का नाम और उनसे आप के संबंध के बारे में पूछा जाता है.

13. अब आपके पता के बारे में पूछा जाएगा और प्रूफ के लिए एक डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए पूछा जाएगा. आप इन सभी जानकारी को पूरा करके आगे बढ़े

14. अगले विकल्प में आपके सामने फिर से घोषणा पत्र आता है कि आप उस पते पर कब से निवास कर रहे हैं वहां आप अपना जन्मतिथि का चुनाव कर के नीचे अपना नाम भर दें.

15. अब आपके सामने आपने जितना भी जानकारी भरा है वह आ जाएगा शादी आप उसमें कोई पहला करना चाहते हैं तो एडिट सेक्शन में क्लिक करके कर सकते हैं. और यदि सभी जानकारी सही हो तो आप confirm पर क्लिक कर दें.

16. आपका voter id card apply online in hindi 2022 सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और आपके सामने उसका रेफरेंस नंबर भी आ जाएगा. आप उस रेफरेंस नंबर नोट कर के रख सकते हैं.

अब आपका डॉक्यूमेंट भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निरीक्षण के लिए जाएगा और फिर आपके लोकल बीएलओ द्वारा ही आपके सभी कागजात का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस प्रक्रिया के लिए लगभग 15 दिन का समय लगता है और फिर उसके बाद आपके पते पर आपका पीवीसी वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा.

वोटर आईडी कार्ड एपिक नंबर

(Voter Id Epic Number)

जैसा कि हमने चर्चा किया की वोटर आईडी कार्ड को ही Electors photo identity card number (EPIC number) बोला जाता है जो कि वोटर आईडी कार्ड के अगले हिस्से के ऊपर अंकित रहता है. इसी नंबर को भी वोटर आईडी कार्ड नंबर कहा जाता है.

आप e-Epic यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटर आईडी कार्ड को भारतीय निर्वाचन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और उस डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल लॉकर या फिर अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं.

Voter Id Card FAQs:-

1. न्यू वोटर कार्ड कैसे अप्लाई करें?

न्यू वोटर कार्ड अप्लाई के लिए आप वोटर हेल्पलाइन एप का सहायता ले सकते हैं. यहां से आप voter id card apply in hindi के द्वारा पीवीसी वोटर आईडी कार्ड अपने पते पर मंगवा सकते हैं.

2. वोटर आईडी कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

वोटर आईडी कार्ड को हिंदी में भारतीय मतदाता पहचान पत्र कहते हैं.

3. वोटर आईडी कार्ड का उपयोग क्या है?

वोटर आईडी कार्ड का उपयोग एक आईडेंटिटी डॉक्युमेंट प्रूफ के लिए किया जाता है, साथ में इसे नेपाल जैसे छोटे देशों में यात्रा के दौरान एक लीगल डॉक्यूमेंट कितना प्रयोग किया जाता है.

4. वोटर एपिक नंबर क्या होता है?

वोटर आईडी कार्ड नंबर को ही वोटर एपिक नंबर के नाम से जाना जाता है.

निष्कर्ष:-

इस पोस्ट के माध्यम से हमने voter id card apply online in hindi के बारे में विस्तार से चर्चा किया है. दोस्तों वोटर आईडी कार्ड हमारे लिए एक बहुुत ही आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट होता है. अभी तक आपने अपना voter id card apply in hindi नहींं किया है तो आप जल्द से जल्द भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडीी कार्ड जारी करने के इस अनोखी पहल का फायदाा उठा सकते हैं. इस पोस्टट के माध्यम से हमने विस्तार में बताया है कि voter id card kya hai in hindi, voter id card ke liye apply kaise kare और फिर अंत में voter id card epic number in hindi के बारे में भी चर्चा की है.

अगर आप वोटर आईडी कार्ड से जुड़े किसी भी तरह के अन्य जानकारी प्राप्त करना या साझा करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं.

ऐसे ही जानकारी भरे ब्लॉग पोस्ट के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे.

karankumarravi2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *