YONO SBI में रजिस्टर कैसे करें? How to register in yono app in hindi.

दोस्तों आजकल ऑनलाइन भुगतान का चलन काफी तेजी से फैल रहा है. और काफी लोग यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का प्रयोग करने लगे हैं. ऐसे में yono sbi registration in hindi इससे जुड़ा एक मुख्य टॉपिक है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं.

आज के इस व्यस्त दुनिया में हमारे पास नेट बैंकिंग, यूपीआई ट्रांसफर का विकल्प मौजूद है जिससे कि हमें बैंक मैं लंबी कतार में खड़े होकर पैसे निकालने का आवश्यकता नहीं होती है. अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक में है तो आपको yono sbi registration in hindi के बारे में जानकारी होनी जरूरी है ताकि आप अपने मोबाइल से ही अपने बैंक के सारे कार्यों को कर सकते हैं.

Yono sbi registration process in hindi को आप अपने मोबाइल में पूरा करके अपने मोबाइल से ही, बैलेंस चेक करना, मनी ट्रांसफर, बैंक स्टेटमेंट, एफडी अकाउंट, आरडी अकाउंट, और साथ ही नए एटीएम कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि yono sbi me registration kaise kare?, तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इसमें हम yono sbi complete registration process in hindi के बारे में विस्तार में बात करने वाले हैं जिससे कि आप आसानी से अपने मोबाइल में yono sbi registration in hindi को पूरा कर सकें.

तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं……

Yono sbi registration in hindi

यह भी पढ़ें

1. पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है? What is PNB PATANJALI credit card in hindi?

2. अपने मोबाइल से मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करें?

3. अपने मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे आवेदन करें? How to apply for voter id card in hindi?

योनो एसबीआई एप क्या है?

(What is yono sbi app in hindi)

योनो एसबीआई एप भारतीय स्टेट बैंक का एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है जो भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को उनके मोबाइल पर ही बैंकिंग की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है जैसे कि बैलेंस इंक्वायरी, मनी ट्रांसफर, नया अकाउंट खुलवाना, नए डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना इत्यादि. इसका इंटरफेस काफी आसान है और इसे आप अपने मोबाइल में आसानी से प्रयोग कर सकते हैं.

Yono sbi mobile application download को आप गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ ios के एप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और एंड्राइड के साथ इस एप्लीकेशन को आप ios device मैं भी बिना किसी परेशानी के प्रयोग कर सकते हैं.

तो चलिए अब हम yono sbi registration process in hindi के बारे में बात करते हैं.

योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

(Yono sbi me registration kaise karen)

योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से yono sbi me registration kaise karte hai?, इसका जवाब पा सकते हैं.

1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से yono sbi mobile application download in hindi को पूरा कर ले.

2. योनो एसबीआई एप डाउनलोड करने के बाद आप उस ऐप को चालू कर ले.

3. सबसे पहले आपको एक विकल्प मिलेगा कि क्या आपका अकाउंट स्टेट बैंक में है या नहीं?, यदि है तो आप पहला विकल्प का चुनाव करें और यदि एसबीआई में अकाउंट नहीं हो तो दूसरा विकल्प का चुनाव करें.

4. फिर आपसे उस सिम का चुनाव करने के लिए पूछा जाएगा जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक हो.

5. इसके बाद एक टाइमर चालू हो जाएगा जोकि करीब 1 मिनट तक चलेगा उसके बाद आप अगले स्टेप की ओर बढ़े.

6. अब आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर और आपकी जन्मतिथि के लिए पूछा जाएग. आप इस जानकारी को पूरा करके आगे बढ़े.

7. अगले स्क्रीन में आपको ‘proceed button’ पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.

8. अब आपसे आपके एसबीआई नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड भरने के लिए पूछा जाएगा. इस जानकारी को पूरा करके आप आगे बढ़े.

9. अब आपसे ओटीपी वेरीफाई करने के लिए पूछा जाएगा. आप उसको पूरा करके आगे बढ़े.

10. अब एक ‘declaration page’ आपके सामने पॉपअप होगा आप उसको एक्सेप्ट करके आगे बढ़े.

11. अब आपसे MPIN सेट करने के लिए कुछ हो जाएगा. आप 6 अंक का MPIN सेट करके आगे बढ़े.

12. MPIN सेठ करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें उसके बाद आपको congratulations का पॉप अप मिल जाएगा.

13. उसके बाद आप जैसे ही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे आप yono sbi के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे.

इस तरह आप आसानी से ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके yono sbi registration in hindi 2022 को पूरा कर सकते हैं.

Yono SBI registration in hindi FAQs

1. क्या हम बिना एटीएम कार्ड के yono sbi का इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी हां, स्टेट बैंक ग्राहक योनो कैश के द्वारा बिना एटीएम कार्ड के अभी पैसों की निकासी कर सकते हैं.

2. क्या हम बिना नेट बैंकिंग के योनो एसबीआई का इस्तेमाल कर सकते है?

यदि एसबीआई में आपकी नेट बैंकिंग नहीं है तो आप अपने एटीएम कार्ड के द्वारा अस्थाई पासवर्ड बनाकर योनो एसबीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. क्या हम योनो एसबीआई का इस्तेमाल दो मोबाइल में कर सकते हैं?

जी नहीं, एक बार yono sbi में रजिस्टर करने के बाद आपको उसी डिवाइस में फिर से ओटीपी वेरीफाई करवाना होगा तभी आप yono sbi का इस्तेमाल कर सकेंगे.

4. क्या हम योनो एसबीआई से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

जी हां, आप yono sbi से अपने स्टेट बैंक या किसी भी थर्ड पार्टी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने yono sbi complete registration process in hindi 2022 के बारे में विस्तार में चर्चा की है. यदि आप भी yono sbi me registration kaise kare? इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे थे तो हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको उसका जवाब मिल गया होगा. योनो एसबीआई के द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही बैंकिंग से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से कर सकते हैं. योनो एसबीआई के खास बात और है कि आप इसके यूपीआई सिस्टम द्वारा कहीं भी और कभी भी नहीं मनी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं.

इस पोस्ट के द्वारा हमने yono sbi registration in hindi से जुड़ी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, यदि फिर भी योनो एसबीआई से जुड़ी अन्य जानकारी या अन्य सलाह हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में नीचे जरूर बताएं.

यदि आप आगे भी ऐसे ही जानकारी पर ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे और साथ ही हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता जरूर लें. इसके अलावा आप हमारे ब्लॉग के अन्य सोशल मीडिया हैंडल से भी जरूर जुड़े.

karankumarravi2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *