दोस्तों बिंदी या कुमकुम एक ऐसी चीज है जो हर उम्र की लड़की/ स्त्री लगाती है और यह एक ऐसी उत्पाद है जिस की डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगी. तो क्यों ना हम इस प्रोडक्ट का व्यवसाय शुरू करें और इससे लाखों रुपए महीने का कमाए? जी हम बात कर रहे हैं bindi making business plan in hindi के बारे में. इस प्रोडक्ट और व्यवसाय के बारे में हम इस आर्टिकल में पूरे विस्तार में बात करेंगे लेकिन उससेे पहल मैं आपको इस बिंदी बनाने का व्यवसाय की ताकत बता दूं कि लोग इससे महीने के पांच लाख रुपए तक कमा रहे हैंं.
Bindi making business idea in hindi एक बहुत ही साधारण सा व्यवसाय है लेकिन इससे आपको तगड़ा मुनाफा होने वाला है. यदि आप एक श्रृंगार स्टोर में जाएंगे वहां आपको बहुत सारे किस्म की बिंदिया मिलेगी. इन बिंदियों की कीमत 10 से लेकर ₹50 तक होती है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको बहुत ही कम लागत लगेगी जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे.
आर्टिकल का जरिए हम इस बेस्ट बिजनेस आइडिया 2022 – bindi manufacturing business idea in hindi से जुड़े सभी महत्वपूर्ण चीजों पर प्रकाश डालेंगे. जैसे कि इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले हमें किन बातों का खास ध्यान रखना है?- bindi making business ke liye raw material, bindi making business ke liye machine, bindi making business plan ke liye investment, जगह की जरूरत, लाइसेंस, मजदूर इत्यादि.
इस आर्टिकल को शुरू करें उससे पहले हमारी आपसे दरख्वास्त है कि किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप उसके बारे में परिपूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. इस ब्लॉग पर प्रकाशित की जाने वाली सभी व्यवसाय से जुड़ी जानकारियां केवल शैक्षणिक उद्देश्य से प्रकाशित की जाती है. अतः किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसकी शुरुआती लागत, और अन्य खर्चों के बारे में पूरी तरह से अवगत हो जाएं.
चलिए इस bindi making business ideas in hindi से जुड़े पोस्ट को शुरू करते हैं….

यह भी पढ़ें
1. पेपर नैपकिन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें और लाखों कमाए?
2. मोप मेकिंग व्यवसाय से पैसे कैसे कमाए?
बिंदी बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
(Bindi making business kaise start kare?)
बिंदी बनाने का व्यवसाय को शुरू करने से पहले हमें बहुत सारी बातों को ध्यान रखना होता है. Bindi making business kya hai – इसके बारे में बताने की कोई जरूरत ही नहीं की हम जब बड़ी मात्रा पर बिंदी का निर्माण करते हैं ताकि हम उसे मार्केट में बेचकर उससे मुनाफा कमाए यही bindi making business plan in hindi है. बिंदी बनाने का व्यवसाय को शुरूू करने से पहले नीचे दिए गए बातोंं का खासा ध्यान रखना होता है.
1. डिमांड:- आखिर किन प्रकार के बिंदी का बाजार में ज्यादा डिमांड है?, जैसे पहले बड़ी बड़ी बिंदी का अक्सर प्रयोग किया जाता है लेकिन आजकल की महिलाएं अधिकतर साधारण/ फैंसी बिंदिया लगाना पसंद करती है. तो आखिर किस तरह के बिंदियों की ज्यादा डिमांड है हमें इसकी जानकारी होनी चाहिए.
2. सप्लाई:- अब जिस तरह के बिंदियों की ज्यादा डिमांड है, क्या उस तरह की बिंदिया सप्लाई हो रही है या नहीं bindi making business ideas in hindi को शुरू करने का एक अहम हिस्सा है. आप यह पता लगाने की कोशिश करें कि किस तरह की बिंदिया सप्लाई हो रही है और किस तरह की बिंदिया नहीं सप्लाई हो पा रही है.
3. इन दोनों के अलावा SWOT (strength, weakness, opportunities, threats), प्रतिद्वंदी, कस्टमर सर्वे इत्यादि की भी जानकारी होनी आवश्यक है.
अब हम bindi making business idea ke liye jaruri raw materials के बारे में जान लेते हैं कि आखिर किन किन चीजों की हमें जरूरत होती है?
बिंदी बनाने का व्यवसाय के लिए कच्चा माल
(Raw materials for bindi making business in hindi)
बिंदी बनाने का व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें नीचे बताए गए कच्चे माल की आवश्यकता होती है. इन सभी bindi manufacturing business plan ke liye raw materials को आप इंडियामार्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. वहां आपको यह सभी चीजें किफायती दर पर मिल जाएगी.
1. वेलवेट कपड़ा.
2. डेक्सट्रिन गोंद, ग्लू
3. छोटे मोती, सजावट के लिए खूबसूरत स्टोन.
4. पेपर शीट, पैकेजिंग मटेरियल.
ऊपर बताए गए सभी चीजें आपको इंडिया मार्ट की वेबसाइट या फिर अन्य वेबसाइट पर किफायती दामों में मिल जाएगी. वहां से आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं या फिर आप बाजार से भी इन सामानों को खरीद सकते हैं.
बिंदी बनाने का व्यवसाय के लिए मशीन
(Machine for bindi making business plan in hindi)
दरअसल एक बिंदी बनाने की प्रक्रिया में बहुत सारे स्टेप्स होते हैं और उन सभी को पूरा करने के लिए समय अलग-अलग प्रकार के मशीनों की जरूरत होती है. जैसे हमें वेलवेट कपड़ा और स्टोन को चिपकाने के लिए पंचिंग मशीन, नकाशी के लिए प्रिंटिंग मशीन इत्यादि के जरूरत होती है. Bindi making business plan in hindi को शुरू करने के लिए हमें जिन भी मशीनों की आवश्यकता होती है, वह इस प्रकार है:-
1. एडेसिव कोटिंग मशीन
2. ड्राइंग मशीन
3. बिंदी मोल्ड्स
4. बिंदी पंचिंग मशीन.
5. बिंदी प्रिंटिंग मशीन
6. पैकेजिंग मशीन
इन सभी मशीनों को आप इंडियामार्ट की वेबसाइट से किफायती दामों पर खरीद सकते हैं या फिर किसी अन्य डीलर की सहायता से ऑफलाइन भी खरीदारी कर सकते हैं.
बिंदी बनाने के व्यवसाय के लिए शुरुआती लागत
(Bindi making business idea ke liye investment)
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें उसमें लागत यानी इन्वेस्टमेंट करना होता है. इस बिंदी बनाने का व्यवसाय के लिए भी हमें शुरुआती लागत कम से कम ₹100000 से लेकर ₹400000 के बीच हो सकती है.
इस लागत में आपका इस व्यवसाय को शुरू करने से जुड़े सभी खर्चे जुड़ जाते हैं जैसे कि लाइसेंस, मजदूरों को सैलरी देना, व्यवसाय को चलाए रखने के लिए खर्चे, मशीन की कीमत, रो मटेरियल, इत्यादि.
यहां मान सकते हैं कि आप 500000 के अंदर इस bindi making business idea को आराम से शुरू कर सकते हैं.
बिंदी बनाने के व्यवसाय के लिए जरूरी जगह और मजदूर
(Bindi making business ke liye place and worker)
यह बिंदी बनाने का व्यवसाय एक लघु व्यवसाय का किस्म है जिसे आप बहुत ही कम जगह में शुरू कर सकते हैं और बहुत ही कम मजदूरों के साथ इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है. जटा के इस व्यवसाय में सभी कार्य मशीन द्वारा की जाती है इसलिए हमें ज्यादा मजदूरों की आवश्यकता नहीं होती. कला के कुछ काम जैसा की पैकेजिंग, स्टोरेज के लिए हमें मजदूरों की आवश्यकता होती है.
इस bindi making business plan in hindi को शुरू करने के लिए हमें लगभग 500 से लेकर 700 स्क्वायर फीट की जगह और तकरीबन 5 से 8 मजदूरों की आवश्यकता होती है. जैसे जैसे आप इस व्यवसाय को और आगे बढ़ाते जाएंगे वैसे आपको जगह और मजदूरों की आवश्यकता बढ़ती जाएगी.
इतना सब जानने के बाद अब हम इस व्यवसाय से जुड़े मुख्य विषय bindi making business ke liye license के बारे में चर्चा करेंगे.
बिंदी बनाने के व्यवसाय के लिए लाइसेंस.
(Bindi making business ke liye license)
बिंदी बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें नीचे बताए गए दस्तावेज और लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है:-
1. आपके बिंदी बनाने के व्यवसाय के लिए बिजनेस का रजिस्ट्रेशन.
2. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट.
3.MSME उद्योग आधार.
4. ट्रेडमार्क, जीएसटी रजिस्ट्रेशन.
5. बिजली का लाइसेंस.
इस बिंदी बनाने के व्यवसाय को शुरू करने से पहले अब यह ध्यान में रखें के ऊपर बताए गए सभी लाइसेंस और दस्तावेजों को बनवा लें, ताकि भविष्य में इस बिजनेस में आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
बिंदी बनाने का व्यवसाय के लिए मार्केटिंग और रिटर्न.
बिंदी जो एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका प्रयोग आज से 50 साल के बाद भी किया जाएगा इसलिए इस प्रोडक्ट के लिए हमें ज्यादा मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है. जैसे ही इस प्रोडक्ट को आप मार्केट में उतारेंगे और यदि आप का प्रोडक्ट यूनिक है और लोगों को पसंद आता है तो इसकी डिमांड बढ़ते जाएंगे. हालांकि शुरुआत में आप ऑनलाइन विज्ञापन, पॉडकास्ट विज्ञापन, इत्यादि के सहारे अपने ब्रांड को स्थापित कर सकते हैं. बिंदी बनाने का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिससे लोग महीने के लाखों रुपए तक कमा रहे हैं और आप इस व्यवसाय से महीने के 40-45% तक का रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं.
Bindi making business se paise kamana आपके लिए और भी आसान हो जाएगा जब आप समय के साथ ग्राहकों की इच्छा और उनके सर्वे लेते रहेंगे. इसके लिए आप अपने होलसेलर या फिर रिटेल दुकानदारों से उनका फीडबैक ले सकते हैं कि आखिर किस तरह के बिंदियों की अभी ज्यादा डिमांड है.
1. Bindi making business plan क्या है?
जब हम औद्योगिक रूप से बड़ी मात्रा में बिंदी का निर्माण करके उसे बाजार में सेल के लिए उतारते हैं जिससे कि हमें फायदा या नुकसान होता है. इससे हम बिंदी बनाने का व्यवसाय कहते हैं.
2. बिंदी बनाने का व्यवसाय के लिए शुरुआती लागत क्या होती है?
बिंदी बनाने का व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें लगभग 1-4 लाख रुपए के बीच लागत लग सकती है.
3. क्या बिंदी बनाने की व्यवसाय के लिए मार्केटिंग करना जरूरी होता है?
जी नहीं बिंदी एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका प्रयोग हमेशा से किया जा रहा है और किया जाता रहेगा इसलिए इस प्रोडक्ट के लिए हमें ज्यादा मार्केटिंग की आवश्यकता नहीं होती है.
4. बिंदी बनाने के व्यवसाय के लिए हमें किन रो मटेरियल की आवश्यकता होती है?
बिंदी बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें वेलवेट कपड़ा, पेपर शीट, गोंद, खूबसूरत स्टोन, मोती इत्यादि रो मटेरियल की आवश्यकता होती है.
निष्कर्ष
कहते हैं कि खाली जेब किसी भी इंसान के सबसे बड़ी बदसूरती होती है और हमारे भारत देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है. हर रोज ना जाने कितने लोग काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं लेकिन उन्हें कोई भी काम नहीं मिल पाता. हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों तक सही और सटीक बिजनेस प्लान के बारे में जानकारी को पहुंचाएं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट के माध्यम से bindi making business plan in hindi को आप लोगों तक विस्तार में पहुंचाने की कोशिश की है.
इस व्यवसाय को शुरू करने से लेकर इसके प्रोडक्ट को किस तरह से हम मार्केट में उतारेंगे उसकी पूरी जानकारी हमने पोस्ट के माध्यम से दी है. यदि आपको इस बिंदी बनाने के व्यवसाय से जुड़े किसी भी प्रकार के अन्य जानकारियां सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
ऐसे ही बिजनेस आइडिया और फाइनेंस से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे.
बहुत बहुत आभारी हु आपका की आपने अच्छे पोस्ट लिखे है | मैं आपको बहुत फॉलो करता हु | कृपया इस पर भी पोस्ट लिखे की YouTube से पैसे कैसे कमाए | धनियावद
Jii thank you.Hum ne pahle se hi is blog pr youtube se paise kaise kamaye is par blog post publish kr diya hai.
great article loved your given information
Thanks