पेपर नैपकिन्स बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to start a paper napkins business in hindi?

दोस्तों जब से कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया ने झेला है तब से लोग साफ सफाई को लेकर काफी ज्यादा जागरूक हो चुके हैं. जैसे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हाथों को सैनिटाइज करना, हैंड वॉश का प्रयोग करना इत्यादि. ऐसे में पेपर नैपकिन की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ी है लोग पेपर नैपकिन का इस्तेमाल अब होटल, रेस्टोरेंट्स के अलावा अपने घरों में भी करने लगे हैं.

ऐसे में हमारे पास एक बहुत ही जबरदस्त मौका है कि हम एक लागत से फायदेमंद paper napkin making business ideas in hindi को शुरू करें और इससे तगड़ा मुनाफा कमाए. पेपर नैपकिन यानी टिशू पेपर का व्यापार एक फायदेमंद बिजनेस हो सकता है और इसकी मुख्यय वजह है इसकी काफी ज्यादा डिमांड. जी हां, एक बात जब आप इस बिजनेस को शुरू करेंगे यकीन मानिए इस प्रोडक्ट की इतनी डिमांड है की आप इसकी पूर्ति नहीं कर पाएंगे.

तो यदि आप भी एक लघु व्यवसाय आइडिया के बारे में जानना चाह रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाला है. इस पोस्ट के माध्यम से हम paper napkins making business ideas in hindi के बारे में पूरा विस्तार में बात करने वाले हैं और इससे जुड़ी सभी मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा करेंगे. जैसे कि paper napkins business kya hai, paper napkins making business ke liye machine, paper napkins making raw materials in hindi, paper napkins making business se paise kaise kamaye?, इत्यादि.

तो चलिए पेपर नैपकिन बनाने का व्यवसाय से जुड़े इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते हैं

Paper napkin business kaise start karen

यह भी पढ़ें

1. मोप मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें और लाखों कैसे कमाए? Mop making business ideas in hindi.

Table of Contents

पेपर नैपकिन बिजनेस क्या होता है?

(Paper napkin making business kya hai?)

पेपर नैपकिन मेकिंग बिजनेस एक बहुत ही शानदार बिजनेस आइडिया जिससे कि आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. इस व्यवसाय की सबसे अच्छी बात है क्या यहां आपको बहुत ही कम रो मटेरियल की आवश्यकता होती है और इस प्रोडक्ट के लिए आपको मार्केटिंग की भी उतनी आवश्यकता नहीं है. एक बार जब आप इस प्रोडक्ट को मार्केट में उतारेंगे, यह प्रोडक्ट काफी तेजी से बिकने वाला है.

Paper napkins making business in hindi को शुरू करने के लिए आपको लगभग शुरुआती समय मे 5 से 6 लाख रुपए के बीच लागत लगेगी, लेकिन इस लागत को आप कुछ ही दिनों के अंदर इस व्यवसाय से कमा लेंगे. इस व्यवसाय में आपको पेपर नैपकिंस बनाने होते हैं जोकि पूरी तरह मशीन की सहायता से बनाई जाती है. इसमें आपको ज्यादा मजदूर की आवश्यकता नहीं होती है. सारे काम ऑटोमेटिक मशीन द्वारा ही होती है जैसे कि पेपर कटिंग, नकाशी, नैपकिन बनाना और साथ ही उसकी पैकेजिंग.

दोस्तों यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हम एक बार से दोबारा प्रयोग में नहीं ला सकते और साथ ही यह एक biodegradable उत्पाद है जिससे कि हमारा वातावरण भी उतना प्रदूषित नहीं होता. और इस प्रोडक्ट की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तो यदि आप भी एक व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो paper napkin ka business kaise start karen इसके बारे में आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए.

पेपर नैपकिंस बिजनेस के लिए जरूरी रो मटेरियल.

(Paper napkin business ke liye raw materials)

पेपर नैपकिन मेकिंग एक ऐसा व्यवसाय जहां आपको कोई भी ज्यादा रो मटेरियल की आवश्यकता नहीं होती है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे मुख्य और सबसे ज्यादा खपत होने वाला रो मटेरियल है पेपर रोल. इसके अलावा आप यदि नैपकिन को आप कलरफुल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए कलर की भी जरूरत हो सकती है. साथ ही बने हुए पेपर नैपकिन को पैकिंग के लिए आपके पास प्लास्टिक बैग या पेपर बैग होने आवश्यक होते हैं.

Paper napkin making business ke liye raw materials जोकि पेपर रोल होता है उसे आप इंडियामार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. पेपर रोल की कीमत ₹55/किलोग्राम होती है. नैपकिंस व्यवसाय को शुरू करने के लिए रो मटेरियल पर आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होता है, इसमें आपका मुख्य लागत पेपर नैपकिन मशीन पर ही खर्च होता है.

पेपर नैपकिन बिजनेस के लिए मशीन.

(Paper napkin making business machine in hindi)

जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया कि इस व्यवसाय को शुरू करने में सबसे अधिक लागत मशीन पर ही जाती है. बाजार में सबसे अधिक चल रहे हैं टिशू पेपर के आकार के हिसाब से आपको मशीन की आवश्यकता होती है. इसमें आपको टिशू पेपर मेकिंग के साथ साथ टिशू पैकेजिंग मशीन भी मिल जाती है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए जो की मशीनें लगाई जाती है उसका साइज 4-5 से लेकर 12 फीट तक की होती है.

पेपर नैपकिन मेकिंग मशीन की शक्ति 4kVa तक की होती है और इन सभी मशीनों और रॉ मैटेरियल्स को स्टोर करके रखने के लिए आपको 400 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता हो सकती है. साथ में इस व्यवसाय को अच्छे से चलाने के लिए आपके पास निरंतर विद्युत ऊर्जा की सप्लाई होनी जरूरी है.

बाजार में अधिकतर टिशु पेपर 30×30 के साइज में बिकते हैं और इस आकार के टिशू पेपर को बनाने के लिए tissue paper making machine price लगभग ₹500000 से लेकर ₹600000 के बीच में होती है. इस मशीन को आप ऑनलाइन या फिर किसी डीलर से संपर्क करके खरीद सकते हैं.

अधिकतर डीलर paper napkin making machine पर 1 से लेकर 2 साल तक की वारंटी भी देते हैं.

पेपर नैपकिन कैसे बनता है?

(Paper napkin kaise banta hai?)

पेपर नैपकिन बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

1. सबसे पहले आपको पेपर रोल को tissue paper making machine में सेट करना होता है. और उसका अगला हिस्सा मशीन के अंदर लगाया जाता है.

2. यदि आप रंगीन पेपर नैपकिंस बनाना चाहते हैं तो आपको मशीन के अंदर कलर सेक्शन में आपको रंग भरना होता है.

3. पेपर रोल डाई होने के बाद नकाशी के लिए अंदर जाती है उसके बाद उस पेपर पर नकाशी होते हैं पेपर अगले सेक्शन में कटिंग के लिए जाती हैं. पेपर रोल टिशू पेपर के आकार में कटिंग होने के बाद मशीन द्वारा बाहर निकाल दी जाती है.

इस तरह से पेपर नैपकिन बन कर तैयार हो जाता है, और अब वह पैकिंग के लिए तैयार होती है.

पेपर नैपकिन को पैक करने के लिए प्लास्टिक बैग या फिर मजबूत कार्डबोर्ड बॉक्स में उसे पैक कर सकते हैं. अधिक ब्रांडिंग के लिए आप उस पर अपना टैग या फिर लोगो भी बनवा सकते हैं.

पेपर मेकिंग बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस.

(Paper napkin business ke liye license)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको नीचे बताए गए कागजात/ लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है.

1. व्यवसाय के लिए लाइसेंस जो कि आपका नजदीकी नगरपालिका से मिल सकती है.

2. आपके पेपर नैपकिन व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन

3. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट.

.4. फैक्ट्री एक्ट 1948 के तहत फैक्ट्री लाइसेंस की आवश्यकता.

5. जीएसटी रजिस्ट्रेशन.

.6. आयात निर्यात कोड. ( विदेश में उत्पाद सप्लाई के लिए )

पेपर नैपकिन व्यवसाय के लिए मार्केटिंग करना.

दोस्तों पेपर नैपकिन सके ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड और सप्लाई कभी खत्म नहीं होने वाले हैं. प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में टिशु पेपर को प्रयोग किया जा रहा है और इसका उत्पाद भी जारी है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे एक बार आप बाजार में उतारेंगे तो इसकी डिमांड अपने आप बढ़ती जाएगी और इसके मार्केटिंग के लिए आपको कोई अलग से पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है. यह प्रोडक्ट की डिमांड बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रही है और इस व्यवसाय से आप महीने के लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं.

इसलिए आप इस प्रोडक्ट की मार्केटिंग से ज्यादा आप डीलर और रिटेल व्यवसायी से जुड़कर paper napkin making business idea se paise kama sakte hain. दोस्तों आने वाले समय में भी पेपर नैपकिन का बिजनेस काफी डिमांड में रहने वाला है इसलिए आप इस बिजनेस को शुरू करके इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

1. पेपर नैपकिन मेकिंग बिजनेस क्या है?

पेपर नैपकिन यानी कि टिशू पेपर. इस व्यवसाय में साधारण से पेपर रोल का प्रयोग करके पेपर नैपकिन बनाना होता है और साथ ही उन्हें पैकिंग करना होता है.

2. पेपर नैपकिन बिजनेस के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल्स क्या है?

पेपर नैपकिंस व्यवसाय को शुरू करने के लिए जरूरी रो मटेरियल हैं:- पेपर रोल, कलर डाई, पैकिंग के लिए प्लास्टिक बैग या फिर कार्डबोर्ड बॉक्स.

3. पेपर नैपकिन मेकिंग मशीन की कीमत क्या होती है?

पेपर नैपकिन मशीन की कीमत लगभग ₹500000 से लेकर ₹600000 के बीच में होती है.

4. क्या पेपर नैपकिन बिजनेस में मार्केटिंग की आवश्यकता होती है?

जी नहीं पेपर नैपकिन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसलिए इसके मार्केटिंग पर ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है.

5. पेपर नैपकिन बिजनेस को हम कितने लागत के साथ शुरू कर सकते हैं?

पेपर नैपकिन इस बिजनेस को हम ₹600000 से लेकर ₹700000 के बीच के लागत के साथ शुरू कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जहां बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है वहां हमारे हमेशा से कोशिश रही है कि हम आप लोगों तक फायदेमंद और कम लागत में शुरू किए जाने वाले प्रमुख लघु उद्योगों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करें. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आज paper napkins making business ideas in hindi के बारे में पूरे विस्तार में जानकारी देने की कोशिश की है. पेपर नैपकिन व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप कम जगह में शुरू कर सकते हैं हालांकि शुरुआती लागत इसमें ₹600000 से ₹700000 के बीच में हो सकती है.

इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की paper napkin making business kya hai, paper napkin business ke liye raw materials, paper napkin business machine price in hindi, पेपर नैपकिंस कैसे बनता है, पेपर नैपकिन व्यवसाय के लिए मार्केटिंग इत्यादि सभी के बारे में चर्चा किया है. यदि इस व्यवसाय को शुरू करने से जुड़े किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते हैं

यदि आप आगे भी अन्य तरह के लघु उद्योग और फाइनेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉक के साथ जुड़े रहे.

karankumarravi2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *