BSF water wing recruitment 2022 | बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 | 10वीं और 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन.

बीएसएफ ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, और हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीएसएफ ने कुल 281 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 30 मई से लेकर 28 जून तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप भी इस bsf water wing recruitment 2022 in hindi के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप बीएसएफ द्वारा जारी इस विज्ञापन का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले. वहां से आपको इस bsf water wing recruitment 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी. हालांकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप को bsf water wing recruitment 2022 ke bare me jankari पूरी तरह से मिल जाएगी. यहां हम आपको bsf water wing recruitment 2022 eligibility, educational qualifications, age limits, form fees, important dates के साथ-साथ how to apply for bsf water wing recruitment 2022 in hindi के बारे में भी विस्तार में बात करने वाले हैं.

ऐसे ही लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी के बारे में जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े.

BSF water wing recruitment 2022

यह भी पढ़ें

1. अग्निवीर सेना भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें? Agniveer sena bharti 2022 apply online in hindi.

BSF water wing recruitment 2022 important information:-

बीएसएफ द्वारा जारी वाटर विंग भर्ती 2022 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है

परीक्षा भर्ती का नामबीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022
संस्थान का नाम बीएसएफ
कुल पद281
जॉब लोकेशनऑल इंडिया
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://rectt.bsf.gov.in
कैटेगरी डिफेंस
आवेदन की अंतिम तिथि28 जून 2022
टेलीग्राम ग्रुपClick here to join
BSF water wing recruitment 2022 ke bare me jaankari

BSF water wing recruitment 2022 important dates.

परीक्षा फॉर्म शुरू होने की तिथि 30 मई 2022
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि28 जून 2022
परीक्षा फॉर्म फीस भरने की अंतिम तिथि28 जून 2022
परीक्षा की तिथिजल्द सूचित किया जाएगा
BSF water wing recruitment 2022 important dates.

BSF water wing recruitment 2022 form fees in hindi

बीएसएफ वाटर विग भर्ती 2022 से जुड़े फॉर्म फीस की जानकारी इस प्रकार है:-

सब इंस्पेक्टर पद के लिए
1. General/OBC/EWS200
2. SC/ST/PH0
कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल पद के लिए
1. General/OBC/EWS100
2. SC/ST/PH0
परीक्षा फीस भरने का साधन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान.
BSF water wing recruitment 2022 form fees details in hindi

BSF water wing recruitment age limits:-

कॉन्स्टेबल/ हेड कांस्टेबल पद के लिए
न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष
सब इंस्पेक्टर पद के लिए
न्यूनतम आयु22 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष
आयु में छूटBSF water wing bharti 2022 के अनुसार
BSF water wing recruitment 2022 age limits in hindi.

BSF water wing recruitment 2022 educational qualifications in hindi.

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
कॉन्स्टेबल क्रु130 दसवीं पास + तैराकी + 265 HP से नीचे 1 वर्ष का नाविक का एक्सपीरियंस
हेड कांबल मास्टर दसवीं पास + Surang certificate.
हेड कांस्टेबल इंजन ड्राइवर64दसवीं पास + सेकंड क्लास इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट
हेड कांस्टेबल वर्कशॉप मैकेनिक डीजल/ पेट्रोल10 दसवीं पास साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट.
हेड कांस्टेबल वर्कशॉप इलेक्ट्रिशियन02दसवीं पास साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट.
हेड कांस्टेबल वर्कशॉप AC टेक्नीशियन01दसवीं पास साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट.
हेड कांस्टेबल वर्कशॉप इलेक्ट्रॉनिक्स01दसवीं पास साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट.
हेड कांस्टेबल वर्कशॉप मैकेनिस्ट01दसवीं पास साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट.
हेड कांस्टेबल वर्कशॉप कारपेंटर02दसवीं पास साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट.
हेड कांस्टेबल वर्कशॉप प्लंबर02दसवीं पास साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट.
सब इंस्पेक्टर मास्टर0812वीं पास + केंद्र/ राज्य इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी सेकंड क्लास सर्टिफिकेट.
सब इंस्पेक्टर इंजन ड्राइवर0612वीं पास + केंद्र या राज्य इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी फर्स्ट क्लास इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट.
सब इंस्पेक्टर वर्कशॉप02 मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री
या
मैकेनिकल/ मरीन/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा.
BSF water wing recruitment 2022 educational qualifications in hindi

BSF water wing recruitment 2022 physical eligibility details in hindi

प्रकारपुरुष ST पुरुष
ऊंचाई 165 सेंटीमीटर160 सेंटीमीटर
75-80 सेंटीमीटर73-78 सेंटीमीटर
bsf water wing bharti 2022 physical eligibility details.
1 मील रेस 8 मिनट
3 फीट 4 इंच
लॉन्ग जंप11 फीट
bsf bharti 2022 physical eligibility details in hindi.

BSF water wing bharti 2022 ke liye online apply kaise kare.

1. बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने से पहले आप इसके नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले.

2. पढ़ने के बाद शैक्षणिक योग्यता, और इसके साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स को भी इकट्ठा कर ले जैसे कि आईडी प्रूफ, फोटो आईडी, हस्ताक्षर, इत्यादि.

3. इसके बाद आप इन सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर ले.

4. बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट (https://rectt.bsf.gov.in) को गूगल पर सर्च कर ले.

5. वह आप पूछे गए कोई जरूरी जानकारी को भर कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

6. इस bsf water wing recruitment 2022 के फोन को पूरा करने के बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

7. जिन उम्मीदवारों को फॉर्म फीस भरना है, वह फॉर्म भरने के बाद पेमेंट विकल्प पर क्लिक करके फीस भर सकते है

8. अंत में भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें.

1. बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 में कुल कितने पद पर भर्ती निकली है?

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 में कुल 281 पदों पर भर्ती निकली है.

2. बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 की आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून है.

3. बीएसएफ वाटर बैंक भर्ती 2022 के लिए फॉर्म फीस क्या है?

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 मैं सब इंस्पेक्टर पद के लिए फॉर्म फीस ₹200 है वही कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए फॉर्म फीस ₹100 है.

4. BSF water wing recruitment 2022 form fees कैसे पे करें?

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए फॉर्म फीस को आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या ई चालान के माध्यम से दे सकते हैं.

अगर आप आगे भी ऐसे ही लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे और साथ ही हमारे टेलीग्राम ग्रुप के साथ जरूर जुड़े.

karankumarravi2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *