Credit Card in hindi :- क्रेडिट कार्ड आप लोगों ने तो इसके बारे में जरूर सुना होगा लेकिन बहुत ही कम कम होंगे जो यह जानते होंगे कि आखिरकार credit card kya hota hai, और credit card kya kaam aata hai. किस तरह से और credit card ko use kaise karein.
लेकिन कोई बात नहीं, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं.
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यदि कोई आपसे पूछा कि, credit card क्या है समझाइए, और credit card किस काम आता है, तो आप उन्हें भी क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी बता पाएंगे|
इस पोस्ट के माध्यम से हम यह जानेंगे कि credit card kya hota hai, credit card kya kaam aata hai, credit card ke liye apply kaise kare, credit card ke kya fayde hai और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी लगभग हर जानकारी को हम यहां बताने वाले हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले यह जानेंगे कि credit card kya hota hai?

Credit card kya hota hai? ( क्रेडिट कार्ड क्या होता है?)
आपने एटीएम कार्ड तो जरूर देखा होगा, क्रेडिट कार्ड भी बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देता है. लेकिन एटीएम कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक होता है और हम उतना ही पैसा एटीएम कार्ड से निकाल सकते हैं जितना हमारे बैंक अकाउंट में होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता है. क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट तय होती है जो ₹60000 से लेकर ₹300000 तक हो सकती है.
आप 1 महीने में उस तय की गई लिमिट राशि को खर्च कर सकते हैं. खर्च की गई राशि को महीने के अंत में credit card bills के रूप में हमें चुकाना पड़ता है. आजकल विदेश के साथ साथ हमारे देश में भी क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. क्रेडिट कार्ड को प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है.
आजकल अधिकतर लोग शॉपिंग, टिकट बुकिंग, ट्रैवलिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं. यदि आप किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट राशि बहुत सारे मापदंडों पर निर्भर करती है जैसे कि आपकी मासिक आय कितनी है, आपका सिबिल स्कोर क्या है?, इत्यादि.
क्रेडिट कार्ड अलग-अलग वित्तीय संस्थान/ बैंकों द्वारा उनके यूजर्स को जारी किया जाता है और अलग-अलग बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न दर के हिसाब से ब्याज चार्ज करते हैं.
अधिकतर बैंक बिल जारी होने से लगभग 20 से 25 दिनों तक बिना ब्याज के बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. क्रेडिट कार्ड आज के समय में भुगतान का सबसे अच्छा माध्यम है. यहां तक हमें उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि credit card kya hota hai? इसके बाद अब हम जानेंगे कि credit card kya kaam aata hai?
Credit Card kya kaam aata hai? (Credit card किस काम आता है?)
हम सभी जानते हैं कि एटीएम कार्ड से हम अपने एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन credit card kya kaam aata hai, और credit card ko use kaise karte hai? इसके बारे में लोगों के मन बहुत सारे सवाल होते हैं. दरअसल क्रेडिट कार्ड को हम अलग-अलग ढंग से प्रयोग कर सकते हैं.
लोग क्रेडिट कार्ड का ज्यादातर प्रयोग शॉपिंग, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, ट्रैवलिंग के लिए करते हैं. यदि आप credit card ka prayog ऑनलाइन भुगतान के लिए करते हैं तो आपको रीवार्ड प्वाइंट मिलता है जिसे आप redeem कर सकते हैं और फिर से इसका प्रयोग बुकिंग के दौरान कर सकते हैं.
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि एटीएम कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड से कभी भी एटीएम मशीन से पैसे ना निकाले. दरअसल अधिकतर बैंकों द्वारा इस चीज को मना किया जाता है क्योंकि पैसों की निकासी पर एक निश्चित फीस लिया जाता है. आप जितना भी राशि क्रेडिट कार्ड से निकासी करेंगे उसका 2.5 प्रतिशत कमीशन काट लिया जाता है. अलग-अलग बैंक विभिन्न तरह से इस hard cash withdrawal fees को तय करते हैं.
इसलिए आप credit card ka prayog ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट के लिए ही करें.
Credit card ke liye apply kaise karein? ( क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें)
Credit card ke liye apply करने का आपके पास 2 तरीके होते हैं :- online और offline.
Online credit card ke liye apply करने के लिए आप जिस बैंक का भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसके वेबसाइट पर जाकर credit card ke liye online apply कर सकते हैं. अधिकतर बैंक अपने नेट बैंकिंग के द्वारा ही credit card ke liye online apply करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं.
वही आप offline के द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक के नजदीकी शाखा में जाना होगा. वहां आपको कुछ जरूरी प्रक्रिया और डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी. शाखा प्रबंधक से संपर्क करके आप आसानी से credit card ke liye apply कर सकते हैं.
आप इन दोनों तरीकों से credit card ke liye apply कर सकते हैं.
Credit card ke kya fayde hai? ( क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?)
हम किसी भी चीज को लेने/ खरीदने से पहले यह जरूर जानना चाहते हैं कि आखिर इस चीज का क्या फायदा है. ठीक उसी प्रकार यदि हम credit card ke liye apply कर रहे हैं तो हमें यह भी पता होना चाहिए कि credit card se kya fayda hota hai?
तो चलिए हम credit card fayde के बारे में भी एक झलक डाल लेते हैं.
1. क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है – ब्याज रहित राशि, यानी पूरे 25 से 30 दिनों तक आपको बिना ₹1 ब्याज दिए एक निश्चित राशि को प्रयोग करने की सहूलियत मिलती हैं.
2. क्रेडिट कार्ड से आप जब चाहे जहां चाहे भुगतान कर सकते हैं और आपको किसी और पर पैसों के लिए निर्भर नहीं होना पड़ता है.
3. क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है जिसे रिडीम करके आप अगली बार जब भी भुगतान करेंगे इस रिवॉर्ड पॉइंट का प्रयोग कर सकते हैं.
4. यदि आप शॉपिंग, ट्रैवलिंग, फूडिंग किसी भी चीज का शौक रखते हैं तो आप अपनी इच्छा अनुसार क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं.
ऐसे ही बहुत सारे और भी credit card ke fayde हैं.
उपसंहार
पश्चिमी देशों के अलावा हमारे देश में भी क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हमारे रहन-सहन में क्रेडिट कार्ड, भुगतान करने का सबसे बेहतरीन साधन साबित हो रहा है. यदि आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग अच्छे ढंग से करेंगे और इसके बिल का भुगतान भी आप सही समय पर करेंगे तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
इस पोस्ट में हमने credit card kya hota hai, credit card kya kaam aata hai, credit card ke liye apply kaise karein, credit card se kya fayda hota hai, इत्यादि चीजों पर हमने विस्तार में चर्चा की है. यदि इन टॉपिक से जुड़ी कोई भी जानकारी सुझाव या सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट में जरूर बताएं.
ऐसे ही जानकारी भरे ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे.