सोया चंक्स बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? Soya chunks making business kaise kare?

दोस्तों, समय के साथ लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं. वे अपना आहार में वैसे खाद्य वस्तुओं को शामिल कर रहे हैं जिस में वसा की मात्रा कम हो और प्रोटीन अधिक हो. सोया चंक्स जो लोगों में काफी लोकप्रिय खाद्य पदार्थ हैं, प्रोटीन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

तो ऐसे में हमारे पास एक सुनहरा अवसर है कि हम soya chunks banane ka business शुरू करके एक अच्छा मुनाफा वाला सौदा कर सकते हैं. सोयाबीन में प्रोटीन की मात्रा सर्वाधिक होती है. 100 ग्राम की सोयाबीन में 16.5 ग्राम के लगभग प्रोटीन प्राप्त होता है.

इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की soya chunks business plan in hindi क्या है, और soya chunks making business kaise kare? इस व्यवसाय के लिए किन-किन लाइसेंस, मशीन, कितनी जगह, मजदूर, जरूरी सामग्री, की आवश्यकता होगी इन सभी चीजों के बारे में चर्चा करेंगे.

चलिए बिना किसी देरी के soya chunks banane ka business से जुड़े इस पोस्ट को शुरू करते हैं.

Soya chunks making business kaise kare.

यह भी पढ़ें

1. ब्रेड बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? How to start bread making business?

2. आलू चिप्स बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? Potato chips making business kaise start kare?

Soya chunks making business kya hai? ( सोया चंक्स मेकिंग बिजनेस क्या है?)

सोया चुंक्स बनाने का व्यवसाय में हम मुख्य तौर पर सोयाबीन का प्रयोग करके सोया बड़ी/ चंक्स का उत्पादन करते हैं. इस soya chunks making business plan में सोया चंक्स के पैकेजिंग और उसकी मार्केटिंग पर भी ध्यान दिया जाता है. चूंकि बाजार में सोया चंक्स निर्माता कंपनी भी काफी है तो ऐसे में इसकी मार्केटिंग अच्छे से करना अति आवश्यक हो जाता है.

सोया चंक्स हमारे दिनचर्या में प्रयोग की जाने वाली एक महत्वपूर्ण खाद्य वस्तु है, यदि समय के लंबे अंतराल में देखा जाए तो इसकी डिमांड हमेशा बढ़ती ही जा रही है. इस व्यवसाय में उत्पादन की क्षमता के साथ-साथ उसके क्वालिटी पर भी अच्छा खासा ध्यान देना आवश्यक है.

इस पोस्ट के माध्यम से हम आगे जानेंगे कि soya chunks kaise banta hai?, और किस तरह से इससे मुनाफा कमाया जाता है. इस व्यवसाय से आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में भी हम आगे चर्चा करने वाले हैं.

आने वाले समय में यह व्यापार काफी ज्यादा ट्रेंडिंग होने वाली है, तो क्यों ना हम समय रहते ही इस मुनाफे वाली soya chunks making business plan in hindi को शुरू कर ले. लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें की किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उससे जुड़ी सभी जानकारी को अवश्य प्राप्त कर लें.

Soya chunks business ke liye raw materials. ( सोया चंक्स बिजनेस के लिए जरूरी सामग्री

इस व्यवसाय के लिए हमें ज्यादा raw materials की आवश्यकता नहीं होती है. सोया चंक्स मुख्य रूप से सोयाबीन से तेल निकालने की प्रक्रिया के बाद बचने वाली खरी से बनाया जाता है. इस soya chunks ka business के लिए हमें नीचे बताए गए raw material की आवश्यकता होगी.

1. सोयाबीन दाना ( सोया चंक्स उत्पादन क्षमता के अनुसार, बाजार में आसानी से 50-60 रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध हो जाते हैं.)

2. पैकिंग मैटेरियल.

3. कार्डबोर्ड.

जिस प्रकार इस बिजनेस के लिए हमें ज्यादा रो मटेरियल की आवश्यकता नहीं होती, उसी तरह ज्यादा मशीनों की भी जरूरत नहीं होती है. तो चलिए अब soya chunks banane ki machine के बारे में चर्चा करते हैं.

घर बैठे पैसे कैसे कमाये जाने तरीके | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye in Hindi

Soyabean chunks banane ki machine. ( सोया चंक्स बनाने की मशीन )

सोया चंक्स बिजनेस को चलाने के लिए हमें मुख्य तौर पर दो मशीनों की जरूरत होती है. यदि आप अपने व्यापार को और भी तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो आप कुछ अतिरिक्त मशीनों का भी प्रयोग कर सकते हैं. Soyabean chunks banane ki machines की सूची कुछ इस प्रकार है-

1. Soyabean Oil maker machine ( कीमत – 3-4 लाख रुपए)

2. Soya chunks making machine (कीमत – 4-9 लाख रुपए)

आप इन soyabean chunks banane ki machine को इंडिया मार्ट या अमेजॉन की वेबसाइट से आर्डर करके अपने दिए गए पते पर मंगवा सकते हैं.

अगर आप नजदीकी मशीन डीलर से इन मशीनों को खरीदते हैं तो वहां आपको इन मशीनों को चलाने के प्रशिक्षण भी दी जाती है

Soya chunks making business ke liye license. ( सोया चंक्स व्यापार के लिए लाइसेंस)

किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले कुछ जरूरी कागजात/ लाइसेंस बनवाना आवश्यक होता है. ताकि आगे चलकर बिजनेस में कोई बाधा नहीं आए. इस soya chunks banane ka business, के लिए भी हमें नीचे अंकित किए गए लाइसेंस/ प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.

1. आपकी कंपनी का रजिस्ट्रेशन :- आप इसे पार्टनरशिप या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर भी रजिस्टर करवा सकते हैं.

2. व्यापार के लिए ट्रेड लाइसेंस.

3. FSSAI लाइसेंस

4. जीएसटी रजिस्ट्रेशन.

5. यदि आप सरकार की सब्सिडी का फायदा लेना चाहते हैं तो आप उद्यम रजिस्ट्रेशन भी अवश्य करवाएं

Soya chunks banane ka business kaise start kare? ( सोया चंक्स बनाने का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें? )

ऊपर दी गई सभी जानकारियों को जानने के बाद आप हमारे लिए जरूरी है कि सोया चंक्स उत्पादन की प्रक्रिया क्या है? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें. आखिरकार soya chunks kaise banta hai? तो चलिए इस प्रक्रिया को हम अलग-अलग स्टेप में जानने की कोशिश करते हैं.

1️⃣. सबसे पहले soyabean oil maker machine में सोयाबीन दाना को डाला जाता है ताकि सोयाबीन का तेल उस दाने से निकाल लिया जाए. मैंने आपको पर बताया था कि इस बिजनेस है हम दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. पहला तरीका है – सोयाबीन का तेल बेचकर और दूसरा है – सोया चंक्स की बिक्री से.

100 किलोग्राम सोयाबीन दाने में लगभग 20 से 25 लीटर सोयाबीन तेल का उत्पादन होता है और लगभग 68 किलोग्राम सोयाबीन चुंक्स का उत्पादन होता है. सोयाबीन का तेल 100 से ₹120 प्रति लीटर की दर से बाजार में बिकते हैं वही सोयाबीन चुंक्स डेढ़ सौ रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिकते हैं. यदि आप इन सभी चीजों का हिसाब करेंगे तो इस soyabean chunks making business plan से महीने का 2-2.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.

2️⃣. सोयाबीन का तेल निकालने के बाद उसकी बची हुई खरी का प्रयोग करके सोयाबीन चंक्स का उत्पादन किया जाता है. उस बचे हुए खरी को soya chunks making machine में डाल दी जाती है और इसी मशीन के द्वारा सोया चंक्स का उत्पादन होता है.

3️⃣. सोयाबीन चुंक्स उत्पादन के बाद उसे सामान्य तापमान पर 15 से 20 मिनट तक के लिए रखा जाता है और उसके बाद उससे पैकिंग करके सप्लाई कर दिया जाता है.

इस soyachunks business se paise kaise kamaye? – आशा है कि इसके बारे में भी आपको जानकारी मिल गई होगी. आप इस बिजनेस को आगे चलकर और भी बड़े स्तर पर कर सकते हैं.

Soya chunks business ke bare me jankari. ( सोया चंक्स व्यापार के बारे में जानकारी)

इस पूरे पोस्ट में मैंने आपको बताया कि यह बिजनेस वर्तमान के साथ-साथ आगे आने वाले समय में भी काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाली है. इस व्यापार को आप लगभग 500 से लेकर 1000 स्क्वायर फीट की जगह से शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको लगभग दो से तीन मजदूरों की भी आवश्यकता होगी ताकि इस व्यापार की सभी प्रक्रिया अच्छे से चल सके

इस soya chunks banane ka business के लिए आपको लगभग 1500000 रुपए के शुरुआती लागत आ सकती है, इस बिजनेस से आप आसानी से 2 से 3 लाखों रुपए महीने का कमा सकते हैं.

सोयाबीन की बड़ी में क्या क्या मिलाया जाता है

सोयाबीन की बड़ी, सोयाबीन दाना से तेल निकालने के बाद बची हुई खरी से बनाया जाता है. सोयाबीन बड़ी प्रोटीन का एक मुख्य स्रोत है.

सोयाबीन या सोया चंक्स कौन सा बेहतर है

सोयाबीन जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह एक प्रोटीन का मुख्य स्रोत है. 100 ग्राम सोयाबीन में लगभग 16 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. सोयाबीन और सोया चंक्स दोनों ही लोकप्रिय खाद्य पदार्थ है लेकिन सोयाबीन सोया चुंक्स से बेहतर होता है.

1 किलो सोयाबीन में कितना तेल निकलता है

1 किलो सोयाबीन में लगभग 200 मिलीलीटर से लेकर 300 मिलीलीटर तक तेल निकलता है.

सोयाबीन बड़ी क्या चीज से बनता है?

सोयाबीन बड़ी, सोयाबीन दाना से तेल निकालने की प्रक्रिया के बाद बची हुई खारी से बनाया जाता है.

karankumarravi2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *