क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के बेस्ट 3 तरीके | Credit card se paise kaise nikale.

प्रिय दोस्तों, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि credit card se paise kaise nikale, तो आप एकदम सही जगह पर आ चुके हैं. आज हम इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार में जाने के लिए क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड का प्रयोग ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जाता है लेकिन अगर आप चाहे तो credit card se cash nikal सकते हैं.

इस पोस्ट के माध्यम से हम बेस्ट 3 तरीके के बारे में जानेंगे जो आपके सवाल credit card se cash kaise nikale, इसका पूर्ण रूप से उत्तर देंगे. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने से जुड़ी कोई भी सवाल बाकी नहीं रहेगी. आपको नहीं पता कि क्रेडिट कार्ड क्या होती हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं.

तो चलिए बिना किसी देरी के, इस पोस्ट को शुरू करते हैं…..

Credit card se paise kaise nikale.

क्रेडिट कार्ड क्या है?

Credit card se account me paise transfer kaise kare, इसको जानने से पहले हम क्रेडिट कार्ड के बारे में थोड़ा संक्षिप्त में बात कर लेते हैं. क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड की तरह ही एक आयताकार प्लास्टिक स्लैब होता है. यह बैंक और वित्तीय संस्थानों द्वारा अपने ग्राहकों को जारी किया जाता है. प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की एक ट्रांजैक्शन लिमिट होती है. उस निर्धारित लिमिट राशि को आप 1 महीने के अंदर खर्च कर सकते हैं और बाद में उस क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं.

आजकल ट्रांजैक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग सामान्य है, लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज शादी के लिए भी करते हैं. क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आपको रीवार्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं जिसे आप बाद में अन्य ट्रांजैक्शन के दौरान प्रयोग में ला सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड आपको लगभग 1 महीने के लिए बिना ₹1 भी ब्याज दिए, प्रयोग करने की सुविधा उपलब्ध कराती है. यदि आपके कार्ड का प्रयोग सही ढंग से करें तो यह आपके लिए ट्रांजैक्शन का एक अच्छा माध्यम साबित हो सकता है, वही समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरने पर आपको भारी ब्याज दर का सामना करना पड़ सकता है.

तो चलिए हम जानते हैं कि credit card se cash kaise nikale, और उसका प्रयोग करें.

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने के बेस्ट तीन तरीके कुछ इस प्रकार हैं:-

1️⃣. Paytm Gold से :- जी हां दोस्तों, आप Paytm Gold के जरिए भी अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप अपना पेटीएम ऐप चालू करें. वहां से आप Paytm Gold के विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद आप पेटीएम गोल्ड के इंटरफेस पर चले जाएंगे. आप अपने क्रेडिट कार्ड से जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना रुपए का आप gold खरीदें और ध्यान रखें गोल्ड खरीदने के बाद आप उसका भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से ही करें जिससे आप पैसा निकालना चाहते हैं.

गोल्ड खरीदने के बाद आप वापस पेटीएम गोल्ड के इंटरफेस पर जाएं और वहां से Sell gold के विकल्प पर क्लिक करके अपने खरीदे गए सोने को बेच दे. बेचने के बाद वह राशि आपके पेटीएम से लिंक किए गए बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर हो जाएगा. इस तरह से आप credit card se cash nikal sakte हैं.

Credit card se cash kaise nikale

ध्यान रहे कि credit card se paise nikalne के इस तरीके में आपको 1 से 1.5% की चार्ज कटती है.

2️⃣. अपने क्रेडिट कार्ड से रेंट बिल भरकर :- Credit card se account me paise transfer kaise kare, इस खास तरीके के बारे में आप शायद ही जानते होंगे. सबसे पहले आप अपने पेटीएम ऐप में लॉगिन कर लें वहां आपको Pay rent via credit card भुगतान करने का विकल्प मिल जाएगा. उस पर क्लिक करने के बाद आप Pay house rent के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ें. उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरकर क्रेडिट कार्ड से उस राशि का भुगतान कर लें. ऐसा करने के बाद भुगतान की हुई राशि सीधे आपके दिए गए बैंक अकाउंट में आ जाएगी.

credit card se account me paise transfer kaise kare.

इस माध्यम से भुगतान करने पर भी आपको दो से तीन प्रतिशत की अतिरिक्त चार्ज देनी पड़ सकती है.

इन 2 तरीकों के बारे में जानने के बाद अब हम credit card se atm se paise kaise nikale, इसके बारे में चर्चा करेंगे.

3️⃣. Credit card se atm se cash निकालकर:- क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने का यह सबसे आसान तरीका हालांकि अधिकतर बैंकों द्वारा इस प्रक्रिया को मना किया जाता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने पर आपको लगभग 5% तक का चार्ज देना पड़ सकता है.

Credit card se atm se paise kaise nikale, इसके लिए आप नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आप एटीएम मशीन मे अपना क्रेडिट कार्ड डालें.

2. उसके बाद आप वहां banking के विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ाएं.

3. उसके बाद आपको 10 से लेकर 99 के बीच किसी भी एक संख्या को भरने के लिए पूछा जाएगा. वह आप अपने मन मुताबिक किसी भी संख्या को भर दें.

4. उसके बाद अगले इंटरफेस में आपको राशि डालने के लिए पूछा जाएगा, जितनी राशि आप क्रेडिट कार्ड से निकालना चाहते हैं आप उतना भरकर next बटन पर क्लिक करें.

5. उसके बाद आपसे आपके क्रेडिट कार्ड का सिक्योरिटी पिन पूछा जाएगा, आप जैसे ही अपने क्रेडिट कार्ड का पिन भरकर ओके बटन पर क्लिक करेंगे, आपका ट्रांजैक्शन शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकंड में atm se cash निकल जाएगा.

तो आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से credit card se cash kaise nikale, इस समस्या को हल कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड कहां से अप्लाई करें?

अगर हम घर बैठे ही credit card ke liye online apply करना चाहते हैं तो हमारे टीम आपके लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड का डायरेक्ट अप्लाई लिंक आपके लिए लेकर प्रस्तुत हुई है. यह भारत के बेस्ट क्रेडिट कार्ड है जिन्हें आप डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं. दोस्तों इन केडिट कार्ड के माध्यम से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसा कि आपको हर ट्रांजैक्शन पर reward पॉइंट्स मिलेंगे. बाकी आप उस क्रेडिट कार्ड के पेज पर लिंक के जरिए जैसे ही पहुंचेंगे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी

इन क्रेडिट कार्ड की सूची में आपको पूरी तरह trusted क्रेडिट कार्ड कंपनियां ही नजर आएगी, हालांकि किसी भी क्रेडिट कार्ड को खरीदने से पहले आप पूरी तरह उसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.

क्रेडिट कार्ड का नामक्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई लिंक
SimplySAVE SBI credit card अप्लाई के लिए क्लिक करें
SimplyCLICK SBI credit card अप्लाई के लिए क्लिक करें
BPCL SBI credit card अप्लाई के लिए क्लिक करें
AU Small Finance Bank credit card अप्लाई के लिए क्लिक करें
Bajaj Finserv RBL Bank SuperCard अप्लाई के लिए क्लिक करें
IDFC FIRST Bank Credit card अप्लाई के लिए क्लिक करें
Yes Bank credit cards.अप्लाई के लिए क्लिक करें
Best credit cards of India.

अंतिम शब्द

दोस्तों, इस पूरे आर्टिकल के दौरान हमने credit card se paise kaise nikale, इस विषय में काफी विस्तार से चर्चा की और इसके विभिन्न तरीकों के बारे में भी जाना, और अंत में हमने भारत के प्रमुख क्रेडिट कार्ड के online apply link के बारे में भी बताया है. क्रेडिट कार्ड आज के समय में भुगतान का एक मुख्य साधन है. लेकिन क्रेडिट कार्ड का प्रयोग अच्छे ढंग से किया जाना चाहिए और इस काबिल समय पर भुगतान कर देना चाहिए. आप हमारे क्रेडिट कार्ड पर प्रकाशित किए गए विस्तार पूर्वक आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं जिससे क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाए

अगर आप आगे भी ऐसे ही जानकारी भरें ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को बुकमार्क करना ना भूलें.

karankumarravi2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *