इनरोलमेंट नंबर क्या होता है? Enrollment number kya hota hai?

Enrollment number in Hindi:- दोस्तों, हमें उम्मीद है कि अभी तक आपने अपना आधार कार्ड जरूर बनवा लिया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर enrollment number kya hota hai? और इसका क्या प्रयोग होता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे. इसे पूरा पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से जान जाएंगे कि enrollment no kya hota hai.

यदि आपने अपना आधार कार्ड आवेदन कर दिया है, लेकिन अभी तक आपको आपका आधार कार्ड नहीं मिला है तो आप अपने mobile se aadhar card download करके उसका प्रयोग कर सकते हैं. आप जब भी किसी वेबसाइट या एप पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको एक unique registration number मिलता है ठीक उसी प्रकार जब आप ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो आपके aadhar card receiving में आपका इनरोलमेंट नंबर होता है.

चलिए हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानेंगे की enrollment number kya hota hai?

Enrollment number kya hota hai?

इनरोलमेंट नंबर क्या होता है

मुख्यत enroll या enrollment का अर्थ होता है किसी भी कोर्स, कागजात, संस्थान के लिए अपना नामांकन करवाना और ठीक उसी प्रकार enrollment number ka hindi meaning नामांकन संख्या होता है.

यह पर हम इनरोलमेंट नंबर को समझने के लिए आधार कार्ड इनरोलमेंट नंबर का संदर्भ लेकर चलेंगे. जैसा कि हमने ऊपर भी चर्चा किया कि आप जब भी अपने आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपको एक प्राप्ति पर्ची (receiving) दिया जाता है. उस प्राप्ति पर्ची में आपके कुछ जरूरी जानकारियां और साथ में aadhar card enrollment number भी अंकित रहता है.

आधार कार्ड का एनरोलमेंट नंबर 12 अंको का होता है और यह unique होती है, जाने किसी भी दो आवेदकों का इनरोलमेंट नंबर एक समान नहीं हो सकता है. आप नीचे दिए गए तस्वीर में हरे रंग से प्रतिबिंबित नंबर ही आधार कार्ड इनरोलमेंट नंबर होता है.

Enrollment number in hindi.

यदि आप अलग-अलग किसी भी कोर्स या संस्थान के लिए नामांकन करवाते हैं, तो वहां से आपको एक यूनिट इनरोलमेंट नंबर जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से आप अपने कोर्स का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ठीक उसी प्रकार आधार इनरोलमेंट नंबर से आप अपने mobile se aadhar card download कर सकते हैं.

इनरोलमेंट नंबर से क्या होता है

इनरोलमेंट नंबर या फिर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर एक तरफ से आपके आवेदन के स्टेटस को दर्शाने के लिए भी दिया जाता है. जैसे हाल ही में यदि आपने अपना आधार कार्ड ऑनलाइन करवाया है तो आप अपने आधार कार्ड इनरोलमेंट नंबर के सहायता से अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

साथ ही उसी एनरोलमेंट नंबर की मदद से आप अपना आधार कार्ड में डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आपका इनरोलमेंट नंबर गुम हो जाता है तो आपको उसे retrieve करने के लिए आपको विकल्प दिया जाता है. यदि आपका मोबाइल नंबर उस से लिंक है तो आप अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी की सहायता से अपना इंस्टॉलमेंट नंबर दोबारा वापस पा सकते हैं.

इनरोलमेंट नंबर FAQs.

Enrollment number meaning in hindi, से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर कुछ इस प्रकार है:-

1. इनरोलमेंट नंबर कैसे निकालते हैं?

जब आप अपना आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपको एक रिसीविंग दिया जाएगा. उस रिसिविंग पर ही आपका एनरोलमेंट नंबर अंकित रहता है.

2. इनरोलमेंट नंबर कितने अंको का होता है?

इनरोलमेंट नंबर 12 या फिर 28 अंकों का हो सकता है.

3. इनरोलमेंट आईडी से आधार कैसे चेक करें?

जब आप आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर Download Aadhar केमिकल पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे. उनमें से एक विकल्प इनरोलमेंट नंबर का होता है. आप इनरोलमेंट नंबर के विकल्प पर क्लिक करके अपना नंबर डालकर आधार कार्ड चेक कर सकते हैं.

4. इनरोलमेंट नंबर का हिंदी में अर्थ क्या होता है?

इनरोलमेंट नंबर का हिंदी अर्थ नामांकन संख्या होता है.

अंतिम शब्द

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से enrollment number meaning in hindi के ऊपर विस्तार में चर्चा किया. साथ ही हमने जाना कि आप किस प्रकार से इनरोलमेंट नंबर के सहायता से अपना आधार कार्ड चेक कर सकते हैं. इनरोलमेंट नंबर के बारे में यदि कोई भी जानकारी या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

अगर आप आगे भी ऐसे ही जानकारी भरें ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से भी जरूर जुड़े और साथ ही हमारे ईमेल न्यूज़लेटर की सदस्यता लेना ना भूलें.

karankumarravi2002

2 thoughts on “इनरोलमेंट नंबर क्या होता है? Enrollment number kya hota hai?

  1. alias non sed libero. in corrupti et mollitia explicabo sint quia dolorem repudiandae beatae at magni ut nam sed rem blanditiis. quaerat voluptatem cum minima ea quidem sapiente corrupti totam nesciunt est iure dolor quidem. ab sed consequuntur ut cum officia.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *