मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? Mobile se aadhar card kaise nikale?

आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. एक छोटी सी सिम से लेकर अगर आप अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो वहां आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी. लेकिन कि आप जानते हैं की aadhar card kaise nikalte hain? अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से जानकार हो जाएंगे कि आखिर aadhar card kaise download kaise kare?

अगर आप किसी प्रज्ञा केंद्र पर अपना आधार कार्ड निकलवाने जाएंगे तो वहां आपको 100 रुपए चार्ज देना पड़ सकता है लेकिन आज हम जानेंगे कि हम mobile number se aadhar card kaise nikale? उससे पहले यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया है तो आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या आधार कार्ड सर्विस सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जरूर कर ले. और यदि आपने आवेदन कर दिया है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहें.

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि online aadhar card kaise nikale?

Aadhar card kaise nikalte hain

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

अगर आपने प्रज्ञा केंद्र से अपना aadhar card online करा लिया है और अभी तक आपका आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके पते तक नहीं पहुंचा है तो आप mobile se aadhar card download कर उसका प्रयोग कर सकते हैं.

ध्यान रहे कि phone number se aadhar card kaise nikale, इसके बारे में जाने से पहले आप यह जान ले कि आपक आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अवश्य लिंक होना चाहिए, तभी आप mobile se aadhar card download कर सकते हैं. आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसके बारे में आप आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

चलिए अब हम हर एक स्टेप के माध्यम से जानेंगे कि aadhar card download kaise kare?

1️⃣. Mobile se aadhar card download के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंटरनेट ब्राउजर चालू कर ले.

2️⃣. उसके बाद इंटरनेट ब्राउजर में uidia.gov.in लिखकर सर्च करें. उसके बाद वहां आपको Download Aadhar का विकल्प मिलेगा आप उस पर क्लिक करें.

Mobile se aadhar kaise nikale

3️⃣. उसके बाद आपको काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे, जैसे कि आधार डाउनलोड करना, आधार कार्ड की पीवीसी कॉपी ऑर्डर करना, इत्यादि. उन सभी विकल्पों में से आप सबसे पहला विकल्प ‘Download Aadhar‘ पर क्लिक करें.

Mobile se aadhar card kese nikalne

4️⃣. उसके बाद आप को mobile se aadhar card download के लिए काफी सारे माध्यम मिल जाएंगे जैसे कि आपका आधार कार्ड नंबर, enrollment number, और virtual ID. इन तीनों में से यदि कोई भी एक चीज आपके पास है तो आप आसानी से mobile se aadhar download कर सकते हैं.

ऊपर बताई गई तीनों में से किसी एक नंबर को भरकर आप वेबसाइट पर दी गई captcha को पूरा कर ले. उसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. आप ओटीपी को भरकर Download Aadhar के बटन पर क्लिक करें.

Mobile se aadhar card download kaise karen

5️⃣. Mobile se aadhar card download करने के बाद आप जैसा ही उस डॉक्यूमेंट को चालू करेंगे तो वहां आपसे एक पासवर्ड मांगा जाएगा. ध्यान रहे कि वह पासवर्ड आपका कुछ इस प्रकार होता है. आपके नाम का पहला 4 लेटर, और आपका जन्म का वर्ष. जैसे मान लीजिए कि आपका नाम KAMAL है और आपका जन्म 2003 में हुआ है. तो आपके आधार कार्ड का पासवर्ड KAMA2003 होगा.

तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने mobile se aadhar card download कर सकते हैं. अगर mobile se aadhar download करने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हमारी टीम आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी.

मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें FAQs

1. क्या मैं मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?

जी हां, आप आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल से ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

2. मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अपना आधार कार्ड नंबर के माध्यम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

3. मैं अपना आधार कार्ड PDF कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप जैसे ही अपने मोबाइल में अपना आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे. आप के आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी

4. बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले?

अगर आपके पास अपना आधार कार्ड नंबर नहीं है तो आप अपने enrollment number या फिर virtual id के माध्यम से भी mobile me aadhar card download कर सकते हैं.

5. बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकलेगा?

आपको आधार कार्ड के वेबसाइट पर Order PVC Aadhar Card का विकल्प मिलेगा. आप उस पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड अपने पते पर मंगवा सकते हैं.

अंतिम शब्द

दोस्तों, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि हम किस प्रकार से mobile number se aadhar card download कर सकते हैं. आपके पास आधार कार्ड डाउनलोड करने के बहुत सारे विकल्प है जैसे कि आपका आधार कार्ड नंबर, enrollment number या फिर वर्चुअल आईडी. लेकिन मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है.

अगर आपको मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में नीचे जरूर बताएं.

अगर आप आगे भी ऐसे ही जानकारी भरें ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूलें. हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.

karankumarravi2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *