बिजनेस कैसे स्टार्ट करें? Business kaise karte hain?

दोस्तों, क्या आप business kaise karte hain इसके बारे में जानकारी की तलाश में हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं. किसी भी व्यवसाय को शुरु करने से पहले हमें उसके बारे में बहुत सारी चीजों का ख्याल रखना पड़ता है, उनके बारे में रिसर्च करना पड़ता है.

जिस तरह से कोरोना ने हजारों-लाखों लोगों का रोजगार छिना है, अब उनके पास यह एक सुनहरा अवसर है वो khud ka business शुरु करें.

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरे विस्तार में बताएंगे कि आप apna business kaise start kare और उससे मुनाफा कमाएं. अक्सर हम व्यवसाय शुरु करने से जुड़े छोटी-छोटी चीजों को उतना महत्व नहीं देते, और यही कारण है कि अधिकतर व्यवसाय असफल हो जाते हैं.

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले हमें उस व्यवसाय से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स जैसे कि व्यवसाय के बारे में रिसर्च करना, बिजनेस प्लान करना, बिजनेस कैपिटल रजिस्ट्रेशन, एकाउंटिंग, इत्यादि का ज्ञान होना आवश्यक हैं. क्या आप khud ka business करना चाहते हैं या फिर टीम के साथ व्यवसाय करना चाहते हैं?

तो चलिए शुरू करते हैं और चर्चा करते हैं कि business kaise karte hain?

Business kaise start karen?

यह भी पढ़ें:-

1. इनरोलमेंट नंबर क्या होता है? What is enrollment number in hindi.

2. बैंक से लोन कैसे ले? Bank se loan kaise le?

Business kaise shuru karen?

इस आर्टिकल को हम bijnesh kaise kare, इस विषय को शुरू से अंत तक समझने के लिए इससे हम 12 अलग-अलग भागों में विभाजित करेंगे. इसमें हर एक भाग काफी महत्वपूर्ण है और खासकर यदि आप इस क्षेत्र में नए हैं तो इसके सभी भागों के संकलन से ही यह साफ होगा कि business kaise kiya jata hai?

तो चलिए बढ़ते हैं- business kaise shuru karen के पहले भाग की तरफ:-

अपनी रुचि को अपना बिजनेस बनाइए

हम अक्सर उन कामों को अच्छे से करते हैं, जिसमें हमारे रुचि होती है. ऐसे ही जब हम khud ka business शुरू करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि उस काम में हमारा interest हो. बिजनेस को शुरू करने से लेकर उससे उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए और उसे अच्छे ढंग से चलाने के लिए उसमें हमारी रुचि अति आवश्यक है.

यदि हम बिजनेस को शुरू करते हैं और उसमें हमारी दिलचस्पी ना हो तो जाहिर तौर पर वह व्यवसाय असफल होगा.

यदि आपका मन पेंटिंग, लेखन, गायकी, अभिनय, इत्यादि किसी भी चीज में लगता है तो आप उससे जुड़े innovative ideas की तलाश करें और उसे अपने बिजनेस का आधार बनाए.

बिजनेस के बारे में रिसर्च करना.

Bijnesh kaise kare इससे पहले जरूरी है उस बिजनेस के बारे में रिसर्च करना. इससे बिजनेस से जुड़े कमजोर/ मजबूत पक्ष के बारे में अच्छा खासा जानकारी मिल सकता है. हम जितने ज्यादा उस व्यवसाय के बारे में रिसर्च करेंगे उतना ज्यादा हमें व्यवसाय से जुड़ी चीजों के बारे में प्रश्न स्पष्ट होते छाएंगे.

मोटे तौर पर हमें रिसर्च में इन बातों पर गौर करना होता है कि हमें मार्केट से किस प्रकार का प्रत्युत्तर मिल रहा है? हमारे प्रोडक्ट की डिमांड कितनी है?, अन्य निर्माताओं की सप्लाई कैसी हैं, बाजार में competition कितना है?, इत्यादि.

रिसर्च के बाद अब हम बढ़ते हैं हमारे अगले भाग 3 की ओर और जानने कि कोशिश करते हैं कि बिजनेस प्लान कैसे किया जाता है.

बिजनेस प्लान करना

हमारे इस apna business kaise start kare, के पोस्ट में बिजनेस को शुरू करने से पहले बिजनेस को प्लान करना सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है. यहां बिजनेस प्लान से हमारा तात्पर्य यह है कि क्या आप khud ka business करना चाहते हैं यानी खुद से ही उसे पूंजी लगाना चाहते हैं या फिर किसी निवेशक से फंडिंग की सहायता से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.

यदि निवेशक से फंडिंग लेना चाहते हैं तो आपको:- 1. कंपनी का विवरण, 2. प्रोडक्ट, 3. मार्केटिंग स्ट्रेटजी, 4. फाइनेंशियल्स, 5. एनालिसिस इत्यादि को अच्छे से समझने के बाद ही निवेशक आपको फंडिंग के लिए तैयार होंगे. आपका बिजनेस मॉडल अच्छा नहीं हुआ तो हो सकता है कि निवेशक फंडिंग के लिए इंकार कर दे इसलिए हमें बिजनेस में अन्य निर्माताओं से कुछ हट कर प्रोडक्ट बनाने होंगें.

बिजनेस कैपिटल को समझना

हमारा अगला भाग 4 जुड़ा है – business capital से. बिजनेस कैपिटल में हमें बिजनेस को शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी उन पर खर्च के बारे में चर्चा करते हैं. इसमें हम बिजनेस को शुरू करने के लिए लीगल फीस, लाइसेंस और परमिट, इनश्योरेंस, बिजनेस के लिए मशीनों, ब्रैंडिंग, इत्यादि को सम्मिलित करते हैं.

बिजनेस कैपिटल के बाद अब अगले भाग में हम बिजनेस का ढांचा तैयार करने के बारे में चर्चा करेंगे.

बिजनेस का ढांचा तैयार करना.

हमें business kaise shuru karen, इसके बारे में आगे बढ़ने से पहले यह निर्णय लेना काफी जरूरी होता है कि हम बिजनेस को कैसे करना चाहते हैं? क्या हमें khud ka business kaise kare, इसके बारे में जानकारी चाहिए या फिर एक बड़ा कॉरपोरेशन के रूप में काम करना चाहते हैं.

शुरुआत में हमें यह एक मामूली सी बात लगेगी लेकिन आगे चलकर यह काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. इसकी महत्ता हमें tax pay के समय पता चलेगी. इसलिए bijnesh kaise kare इससे पहले बिजनेस का ढांचा तैयार करना बहुत जरूरी होता है.

बिजनेस का रजिस्ट्रेशन.

इन सब के बाद हमारा काम शुरू होता है – हमारे बिजनेस का रजिस्ट्रेशन का. जिस तरह किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है, उसी तरह बिजनेस का नाम ही उसकी पहचान होती है. इसलिए हमें अपने बिजनेस का नाम काफी unique और catchy रखना चाहिए इससे हमें ब्रांड प्रमोशन में काफी मदद मिलेगी.

बिजनेस का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के बाद हमें अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए अपने ब्रैंड नेम का एक डोमेन रजिस्ट्रेशन भी करवा लेना चाहिए.

आजकल हर एक व्यापारी अपने व्यवसाय को ऑनलाइन शिफ्ट कर रहे हैं और इसका मुख्य कारण है डिजिटलीकरण. आप लोग दुकान में जाकर खरीदारी करने के बजाय ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं.

लाइसेंस और परमिट.

इस भाग में हमें business kaise karte hain, इससे जुड़े सभी लाइसेंस और परमिट बनवा लेना चाहिए ताकि आगे चलकर हमारे व्यवसाय में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए. अलग-अलग बिजनेस के लिए हमें कुछ अलग लाइसेंस की आवश्यकता हो सकती है.

जैसे यदि आप किसी भी प्रकार के खाद्य उत्पाद का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आपको – FSSAI लाइसेंस, अपने राज्य के प्रदूषण विभाग से NOC, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, इत्यादि जैसे लाइसेंस की आवश्यकता होगी.

लाइसेंस परमिट के बाद अब हम अगले भाग में बिजनेस लोकेशन के बारे में चर्चा करेंगे.

बिजनेस लोकेशन सेट करना.

बिजनेस को शुरू करने से पहले इसे कहां पर करना है, और कितने मजदूरों की आवश्यकता होगी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. व्यवसाय शुरू करने के लिए लोकेशन का चुनाव हमें ऐसी जगह करना चाहिए जहां से हमें कच्चा माल की उपलब्धि और प्रोडक्ट की मार्केट सप्लाई दोनों आसानी से हो सके. अच्छी यातायात का साधन हो.

इसमें हमें उस जगह का लीगल एग्रीमेंट बनवाना जरूरी है तभी जाकर हमें व्यवसाय को शुरू करना चाहिए

अकाउंटिंग सिस्टम सेट करना.

हम अपने जीवन में पैसा कमाते हैं और इसका मुख्य उद्देश्य होता है – हम अपनी मनपसंद जिंदगी जी सकें. किसी भी प्रकार के बिजनेस में अनेक परेशानियां/ कार्य होते हैं जिसका बड़े स्तर पर किसी एक व्यक्ति से समाधान नहीं हो सकता. ठीक उसी प्रकार बिजनेस का अकाउंटिंग भी हो होता है, यदि छोटे स्तर पर khud ka business कर रहे हैं तो इसे आप मैनेज कर सकते हैं. लेकिन बड़े स्तर पर प्रोडक्ट की सप्लाई, टैक्स, डिमांड, इत्यादि चीजों के लिए हमें अकाउंटिंग सिस्टम को सेट करने की आवश्यकता होगी.

एकाउंटिंग के बाद अगले भाग 10 में हम टीम के बारे में चर्चा करेंगे.

टीम.

यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो जाहिर तौर पर इसके लिए आपको एक टीम की आवश्यकता होगी. टीम से हमारे बिजनेस के हर छोटे बड़े कार्य बड़े आसानी से होंगे. टीम के अलग-अलग सदस्य बिजनेस के अलग-अलग विभागों को नियंत्रित करेंगे जैसे कि सेल्स, एनालिसिस, अकाउंटिंग, प्रोडक्शन्स, इत्यादि.

बिजनेस के लिए टीम बनाने से पहले सदस्यों को अच्छे से परखने की आवश्यकता होती है. साक्षात्कार ने उनके गुणों की जांच की जाती है. तर्क वितर्क इत्यादि इसके बाद ही निर्णय लिया जाता है कि वह व्यक्ति टीम का सदस्य बनने के लायक है या नहीं.

प्रमोशन.

दोस्तों हम सब ठीक है सब स्ट के अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. यहां हम बिजनेस के प्रमोशन के बारे में बात करने वाले हैं. आज दुनिया की हर एक बड़ी ब्रांड अपने ब्रांड प्रमोशन के दम पर ही दुनिया में राज कर रही है. शुरुआत में हमें भी अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ब्रांड प्रमोशन करना होगा.

ब्रांड प्रमोशन के बहुत सारे तरीके होते हैं और उनमें से एक है ऑनलाइन प्रमोशन. आप गूगल एड, फेसबुक एड, इत्यादि के साथ-साथ अपने लोकल न्यूज़ चैनल पर अपने प्रोडक्ट्स और अपने ब्रांड का प्रमोशन करवा सकते हैं.

Business kaise kare hindi FAQs.

1. मैं बिजनेस करना चाहता हूं क्या करूं?

किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरु करने से पहले आप उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें, बिजनेस प्लानिंग करें, उस पर आने वाले लागते, अकाउंटिंग, टीम मैनेजमेंट, बिजनेस लोकेशन, सभी चीजों को सेट करने के बाद ही वापस बिजनेस को शुरू करें.

2. सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?

ऐसे बहुत सारे धंधे है जिसमें कमाई बहुत ज्यादा है जैसे कि ट्रांसपोर्ट का बिजनेस, टेक्सटाइल का बिजनेस, रेस्टोरेंट बिजनेस इत्यादि.

3. सबसे आसान बिजनेस कौन सा है?

जब तक हम किसी भी व्यवसाय को छोटे स्तर पर करते हैं तभी तक वह हमारे लिए आसान होता है. लेकिन बड़े स्तर पर से करने के लिए हमें एक टीम की आवश्यकता होती है. राजस्थानी कहा जा सकता है कि कोई भी बिजनेस आसान नहीं होता. लेकिन यदि आप खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आमतौर पर लघु उद्योग आसान बिजनेस के रूप में गिने जाते हैं.

4. 5000 रुपए में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

₹5000 की लागत से आप अपने लोकल आसपास में ठेला, सब्जी, मिठाई, इत्यादि जैसे छोटे स्तर पर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. वही आप ₹5000 की लागत से ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर अपना बिजनेस शुरू कर पैसा कमा सकते हैं.

सारांश.

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हमने सीखा की business kaise kare hindi. हमने व्यवसाय को शुरू करने से लेकर उसके प्रमोशन तक की सारी प्रक्रिया को काफी विस्तार में समझा. यह सारी प्रक्रिया किसी भी प्रकार के बिजनेस पर लागू होती है. यदि आप भी ऐसी जानकारी के तलाश में थे कि business kaise kiya jata hai, तो हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी.

इस पोस्ट से जुड़ी यदि कोई भी जानकारी या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें

अगर आप आगे भी ऐसे ही जानकारी भरे ब्लॉग पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

karankumarravi2002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *