Phonepe अकाउंट कैसे बनाएं
Phonepe में लगभग सभी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे रिचार्ज, बिल भरना, इंश्योरेंस का किश्त भरना, खाना आर्डर करना, आदि. दोस्तों Phonepe में अकाउंट बनाना बिल्कुल ही है. इसके लिए आपको किसी भी कागजात की आवश्यकता नहीं होगी आपको बस अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होती है.
इसके बाद आपको अपना bhim upi चालू करने के लिए अपना डेबिट कार्ड (atm card) की जरूरत होगी.
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में विस्तार में बताया है कि आप किस तरह से अपना phone Pe new account kaise banaye. Phonepe आपको बिना विलंब के लेनदेन में मददगार है और यह बिल्कुल ही भरोसेमंद एप्प है. अगर आप चाहते हैं कि आप अपने बैंक के सारे लेनदेन का हिसाब phone के जरिए एप्प में रखें तो आप phonepe का एप्प डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिटल payments ने लोगों को काफी सहूलियत प्रदान की इसलिए आप भी इसका प्रयोग अवश्य करें और लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें.
तो चलिए हम जानते हैं कि आप phonepe account kaise banate hai.
Phonepe के बारे में
Phonepe का मुख्य कार्यालय बंगलौर में हैं. वहीं बात की जाए इसके आय की तो इस कंपनी ने लगभग 42.79 करोड़ 2018-19 में अर्जित की थी.
Phonepe के ceo श्री समीर निगम है. इस कंपनी ने पिछले दो सालों में काफी विकास किया है और लोकप्रियता हासिल की है.
Phonepe कहाँ से डाउनलोड करें
आप गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर के इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.
Phonepe अकाउंट कैसे बनाएं
Phonepe से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों Phonepe में एक रेफरल प्रोग्राम भी है जिसमे यदि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को phonepe रेफर करते हैं और वह डाउनलोड करते हैं, और अपना पहला upi पेमेंट करते हैं तो आपको 200 रूपये मिलते हैं.
उपसंहार
Phonepe के अलावा ऐसी कौन सी डिजिटल पेमेंट एप्प है जिसका प्रयोग आप लगभग हमेशा करते हैं?
ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिकल को पढ़ने के लिए Techconnection के सारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें.
……………….. ☺️☺️