अपने नए debit card का पिन कैसे बनाएं। techconnection – techconnection

अपने नए debit card का पिन कैसे बनाएं। techconnection

अपने नए debit card का पिन कैसे बनाएं 



क्या आपने फिलहाल में ही अपने बैंक से अपना Debit card (atm card) प्राप्त किया है और new atm pin kaise banaye, इससे जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो अब आप सही जगह पर आ गए हैं.  और मैं आपको इस पोस्ट में पूरी detail में जानकारी दूंगा कि naya atm kaise chalu kiya jata hai.

पहले किसी भी बैंक द्वारा जारी किए गए atm card को वही बैंक से उस atm card ka pin भी जारी किया जाता था. अब आप अपने मोबाइल से sms करके अपना atm pin बना सकते हैं. इस पोस्ट में sms se atm pin kaise banaye इसी विषय पर चर्चा किया गया है. 
सबसे पहले आप मोबाइल से 567676 पर एक sms करें जो नीचे बताया गया है. 

PIN <XXXX> <YYYY> यहां XXXX आपके नए atm card का अंतिम चार अंक और YYYY आपके अकाउंट नंबर का अंतिम चार अंक है.

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा, उसके बाद आप कभी भी एटीएम मशीन में जाकर अपना naya atm card chalu kar सकते हैं. 

अगर आपके मन में सवाल हो कि atm card ka number kaise pata kare तो आपके एटीएम कार्ड पर अंकित 16 अंकों का नंबर ही एटीएम कार्ड नंबर होता है. 

तो चलिए शुरू करते हैं……. 

techconnection.in

आपकी सुविधा के लिए मैंने atm card के पिन बनाने की पूरी जानकारी को सरल बनाने के लिए हर एक step को मैंने screenshot लेकर समझाया है ताकि आप अच्छे से समझ सकें. और अगर आप जानना चाहते हैं कि online atm pin kaise banaye, तब भी आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े मैं आपको इस पोस्ट में आगे बताऊंगा कि new atm kaise use kare और उससे ATM pin generate kaise kare. दोस्तों अगर आपके पास net banking की सुविधा उपलब्ध हो तो आप मात्र mobile se atm pin change कर सकते हैं, और online atm card के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. 

आपको अपने debit card का पिन बनाने के लिए नीचे दिए गए तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी 



1. आपका नया debit card (atm card). 

2. आपके 11 अंकों का खाता संख्या  (account number) 

3. आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर। 

अब आप पूरी तरह तैयार है अपने Debit card का पिन बनाने के लिए..  . 


1. तो चलिए new atm card activation प्रक्रिया को शुरु करें. सबसे पहले आप atm machine में अपना नया debit card स्वाइप करें जैसे आपको नीचे के तस्वीर में दिखाया गया है



techconnection.in

2. फिर आपको कुछ नीचे दिए गए तस्वीर जैसा interface देखने को मिलेगा और उन में कुछ option होंगे जिनमें से आपको pin generation वाला opotion select करना है जैसा नीचे दिखाया गया है। 

techconnection.in

3. फिर आपके सामने आपके account number डालने का interface खुलेगा जिसमें आप अपना 11 अंकों का खाता संख्या भरें और फिर confirm बटन को press कर दें जैसा नीचे के तस्वीर में दिखाई गई है। 

techconnection.in

4. इसके बाद आप अपना register किए गए mobile number को डाले जो कि अगले interface में आपके सामने आयेगी

techconnection.in

5. इसके तुरंत बाद आपके नीचे दिखाए गए तस्वीर जैसा screen खुलकर आयेगा जिसे आपको confirm कर देना है


techconnection.in

6. अब आपके register mobile number पर एक sms जाएगा जिसमें चार/छः अंकों का एक नंबर होगा जिसकी पुष्टि आपको atm के screen पर दिख जायेगी। 

techconnection.in

7. अब आप अपने Debit card को फिर से swipe करें और सामने screen पर Banking के option को select करें जैसा नीचे के तस्वीर में दिखाया गया है। 

techconnection.in

8. इसके बाद आपको आपके सुविधाजनक भाषा के चुनाव करने के लिए एक screen आएगा जिसमें हिंदी और english भाषा होंगे आप अपनी सुविधा अनुसार दोनों में से किसी एक का चुनाव करें। 

techconnection.in

9. अब आप अपने pin generation से मात्र 2 step पीछे हैं। 
भाषा चुनाव के बाद अब आपके सामने जो screen आएगा उसमें आपको 1 से 99 के बीच कोई भी एक संख्या को डालना है। 

techconnection.in

 10. इस बार आपके सामने screen interface में आपको अपने mobile number पर प्राप्त sms के संख्या को डालना है। 


techconnection.in

11. इसके बाद के interface से आप pin change के option को select कर अगले screen पर पहुंचे जहां अब आप ध्यान से चार अंकों की संख्या को डाले क्योंकि यही आपके atm card के पिन होंगे। 

techconnection.in


12. आपको आपके atm pin की पुष्टि के लिए आपको फिर से वही चार अंको की संख्या फिर से डालनी होगी 




techconnection.in

13. और बस, अब आपने अपने atm card का pin बना लिया है जिसे आपके screen पर confirm किया हुआ एक संदेश दिखेगा। 


techconnection.in

तो आज आपने इस पोस्ट में ये जाना कि आप अपना naya atm kaise chalu kare और sms se atm pin कैसे बना सकते हैं लेकिन फिर भी आपको कोई समस्या या सुझाव हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर के जरूर बताएं

धन्यवाद……..
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
Scroll to Top