Important कीबोर्ड shortcut key। techconnection – techconnection

Important कीबोर्ड shortcut key। techconnection


Important कीबोर्ड shortcut key



कम्प्यूटर जो कि इस आधुनिक युग में एक वरदान है जिसका उपयोग न जाने कितने क्षेत्रों में किया जा रहा है जैसे school/college, hospital, banks, इत्यादि।


 एक कम्प्यूटर के साथ कई अन्य device भी होते हैं जिसके combination से ही कम्प्यूटर कार्य करता है, उनमें से एक device है keyboard. इसमें बहुत सारे keys यानि बटन होते है जो विभिन्न प्रकार के function में प्रयोग किए जाते हैं। हमें कम्प्यूटर के साथ साथ इसके अन्य हिस्सों के बारे में भी पता होना चाहिए जैसे कि keyboard kya hai, और keyboard shortcut key किस तरह से हमारे लिए जरूरी है.


बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने कम्प्यूटर पर डाटा इंट्री जैसे काम करते हैं. इसमें आपको keyboard shortcut in MS Word के बारे में जानकारी आवश्यक होती है ताकि आप बड़े से बड़े काम को आसानी से कर सकते हैं. हमने इस पोस्ट में अपने पाठकों के लिए 30 shortcut keys in computer को संकलित किया है. 


लेकिन इन function को execute करने के लिए keyboard में कई ऐसे keyboard shortcut key हैं जिनका प्रयोग उन special function को execute करने के लिए किया जा सकता है।

यदि हमें किसी भी बड़े पोस्ट को एक ही क्लिक में पूरा सेलेक्ट करना हो तो हमें keyboard shortcut for copy के बारे पता होना चाहिए और वहीं उस पोस्ट को वहाँ से कट कर के हटाना हो तो keyboard shortcut for cut के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए. जैसे keyboard shortcut for copy – ctrl+C होता है और keyboard shortcut for cut – ctrl+X होता है. 


तो ऐसे ही keyboard shortcut key hindi के बारे में मैंने इस पोस्ट में बताया है जो काफी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए आप इस keyboard shortcut keys list को पूरा पढ़ें और साथ ही keyboard shortcut keys a to z के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें. 

तो चलिए शुरू करते हैं……….

techconnection.in

# Shortcut Function
1 Ctrl+A फाइल के सभी content को select करने के लिए 
2 Ctrl+B किसी content के हिस्से को highlight करने के लिए
3 Ctrl+C Text को कॉपी करने के लिए 
4 Ctrl+X किसी selected text को cut करने के लिए
5 Ctrl+N किसी नए document को खोलने के लिए
6 Ctrl+P किसी selected text को प्रिंट करने के लिए
7 Ctrl+K किसी selected text में link लगाने के लिए
8 Ctrl+U किसी selected text को underline करने के लिए
9 Ctrl+V किसी कॉपी किए गए text को paste करने के लिए
10 Ctrl+Y आखिरी बार किए गए function को फिर से करने के लिए
11 Ctrl+Z आखिरी बार किए गए function को हटाने के लिए
12 Ctrl+L किसी selected line या paragraph को left side में shift करने के लिए
13 Ctrl+Q किसी selected paragraph को left में shift करने के लिए
14 Ctrl+E किसी selected line या paragraph को center में shift करने के लिए
15 Ctrl+R किसी selected line या paragraph को right side में shift करने के लिए
16 Ctrl+D Font option को खोलने के लिए
17 Ctrl+shift+F Font change करने के लिए
18 Shift+Insert किसी कॉपी किए गए text को paste करने के लिए
19 Ctrl+S किसी file को save करने के लिए
20 Ctrl+W किसी document को बंद करने के लिए
21 Alt+shift+D मौजूदा तारीख को किसी document में लगाने के लिए
22 Alt+shift+T मौजूदा समय को किसी document में लगाने के लिए
23 Ctrl+End Cursor को किसी document के अंत में ले जाने के लिए
24 Ctrl+Home Cursor को किसी document के शुरु में ले जाने के लिए
25 Alt+print screen Current program का screenshot लेने के लिए
26 Shift+Del किसी file को हमेशा के लिए delete करना
27 Ctrl+N नया email को create करने के लिए
28 Alt+shift+F1 नया worksheet को insert करने के लिए
29 Ctrl+I किसी content के selected हिस्से को italic करने के लिए
30 Ctrl+Shift+C किसी नए contact को create करने के लिए


तो ये थे कुछ ऐसे Keyboard shortcut key जिनका प्रयोग करके आप कुछ special task को पलक झपकते ही कर  सकते हैं जिससे आपका समय भी बचे और आप अपने काम को आसानी से कर सकें।  हालाँकि इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे Keyboards shortcut हैं जो आगे के पोस्ट में विस्तार में आयेंगे। 

यदि इन keyboard shortcut keys में आपको कोई परेशानी होती है तो आप नीचे जरुर कमेंट कर के बताएँ और यदि इनके अलावा आपके जानकारी में कोई खास keyboard shortcut है तो भी आप कमेंट कर के जरूर बताएं। 


हमें आशा है कि आपको यह keyboard shortcut keys list का पोस्ट अच्छा और जानकारी भरा लगा हो. ऐसे ही और भी पोस्ट पढने के लिए techconnection के साथ आप जुड़े रहें. 

…………. 
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
Scroll to Top