Paytm First Games क्या है
दोस्तों मैं बात कर रहा हूं Paytm First Games के बारे में. आपको इस एप्प पर बहुत सारे गेम्स मिल जाएंगे जिसे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. यदि आप भी गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
इस लेख में मैं आपको पूरे विस्तार में paytm first games review को प्रस्तुत करुंगा ताकि आपको इस एप्प से जुड़ी हर एक जानकारी मिल सके. बहुत सारे लोग इस एप्प से पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं.
इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि paytm first games kya hai, और आप इस एप्प को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं. आपको paytm first games sign up प्रक्रिया से लेकर इससे पैसे redeem करने तक की सारी जानकारी को मैंने इस पोस्ट में संकलित किया है.
यदि आप इस paytm first games se paise kamana चाहते हैं तो आप इस paytm first games in hindi के लेख को पूरा जरूर पढ़े ताकि इससे जुड़ी कोई भी दिक्कत आपको न हो.
तो चलिए शुरू करते..
Also Read
Paytm First Games kya hai.
आपको यहाँ पर बहुत सारे तरीके के विडियो गेम खेलने के लिए मिल जाऐंगे जैसे कि tic tac toe, jump jump, tetris, candy match, इत्यादि.
आपको यहाँ पर बहुत सारे नए गेम्स भी मिलते है जो काफी मजेदार होते हैंं. आप अपने दोस्तों को एक साथ जोड़कर इस शानदार गेमिंग प्लेटफॉर्म का आनंद ले सकते हैं. मोबाइल से पैसे कमाने का यह एक सबसे बढ़िया माध्यम है.
इस एप्प पर आपको contest और trivia जैसे प्रोग्राम भी देखने को मिल जाता है जिससे आप प्वाइंट कमा सकते हैं और उन्हें redeem कर सकते हैं.
Paytm first games दरअसल paytm first का ही एक हिस्सा है. आपको paytm एप्प पर paytm first के बारे में जानकारी मिल जाएगी कि यदि आप इस paytm first का सदस्य बनते हैं तो आपको क्या क्या फायदे मिलते हैं. जैसे यदि आप paytm first का एक साल के लिए 750 रुपये में basic plan खरीदते हैं तो आपको हर महीने 100 रुपये paytm first games bonus के रूप में मिलेंगे. यह paytm first द्वारा जारी किया गया एक बेहतरीन पेटीएम कैश गेम है.
दोस्तों यदि बात करें इस एप्प कि क्या यह एप्प safe हैं या नहीं, तो मैं आपको बता दूँ कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस एप्प ‘paytm first games brand ambassador’ हैं. इसलिए आप इस एप्प पर पूरी तरह trust कर सकते हैं.
चलिए अब जानते हैं कि आप इस paytm first games एप्प को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Paytm first game download
(पेटीएम फर्स्ट गेम डाउनलोड)
आपसे इस एप्प paytm first game download करने के लिए कुछ app permission मांगे जाएंगे, आप उन सभी permissions को allow करने के बाद इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.
पेटीएम फर्स्ट गेम डाउनलोड करने के तुरंत बाद ही यह एप्प आपसे install करने के लिए पूछेगा, आप install के बटन पर क्लिक करके इस एप्प को install कर लें.
Also Read
Paytm first games sign up
(पेटीएम फर्स्ट गेम में अकाउंट कैसे बनाएं)
Paytm first game se paise kaise kamaye
(पेटीएम फर्स्ट गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं)
- सबसे पहले बात करते हैं इस एप्प से होने वाले रेफरल कमाई की. दोस्तों यदि आप इस एप्प को अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदार को रेफर करते हैं और वे इस एप्प को डाउनलोड करते हैं तो उनके हर एक डिपोजिट किए गए पैसे पर आपको कुछ प्रतिशत का कमिशन मिलता है. उन्हें इस एप्प पर किसी भी contest को खेलने के लिए पैसे डिपोजिट करने होंगे.
-
इस एप्प से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है- paytm first games fantasy cricket. आप इसमें अपना क्रिकेट टीम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. सभी लाइव क्रिकेट मैचों से पहले आप यहाँ अपना टीम बना सकते हैं. लाइव मैचों में जिस तरह से प्लेयर अपना खेल खेलेंगे उसके हिसाब से आपको प्वाइंट्स मिलेंगे और फिर उसी के आधार पर आपको रिवार्ड दिया जाएगा.
-
दोस्तों यदि आप rummy खेलना जानते है तब भी आप paytm first games rummy से इस गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
- 4. अब बात करें गेम्स की तो, आपको यहाँ पर बहुत सारे विडियो गेम्स मिलेंगे जिसे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. शतरंज, trivia, buzz जैसे बहुत से गेम्स इस एप्प पर उपलब्ध हैं.
Paytm first games withdraw
(पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे निकाले)
Conclusion
यदि आप आगे भी ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें.
……….. 😊😊