Jiofi के बारे में पूरी जानकारी। techconnection – techconnection

Jiofi के बारे में पूरी जानकारी। techconnection


 Jiofi के बारे में पूरी जानकारी





दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में लगभग सभी लोग इंटरनेट के बारे में जानते हैं. जैसे कि इंटरनेट क्या होता है और इसका प्रयोग कैसे करते हैं. इसी क्रम में एक और नई तकनीक का विकास हुआ जिसे public hotspot या सिर्फ hotspot कहा जाता है. आज के इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा किया गया है जिसे Jiofi कहा जाता है.



अब लोग साधारण फ्री डिश टीवी देखने के बजाय स्मार्ट टीवी में आनलाइन टीवी शो और वेब सीरीज देखना पसंद करते है. ऐसे में आपके पास हमेशा डेटा होना आवश्यक होता है, जिसे आप Jiofi plans के अनुसार ले सकते हैं. 
बाजार में आपको broadband Internet के लिए बहुत सारे devices मिल जाएंगे जैसे Airtel 4g hotspot, BSNL fiber, और बहुत सारे routers के भी सहायता से broadband का लाभ उठाया जा सकता है. 


दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने Jiofi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में बताया है कि Jiofi kya hai in hindi,  आप इसे कहाँ से खरीद सकते हैं, इसे कैसे सेट-अप कर सकते हैं, आदि. 


दोस्तों Jiofi devices के भी बहुत सारे models बाजार में उपलब्ध हैं जैसे Jiofi 2, Jiofi 3. Jiofi का सबसे latest model ‘JMR1040‘ लोगों में काफी पसंदीदा model है. इसके बारे में हम आगे विस्तार में बात करेंगे. 



Techconnection.in






Jiofi क्या है 

(Jiofi kya hai) 


Jiofi दरअसल एक high speed 4G इंटरनेट device है. यह भारतीय टेलीकॉम कंपनी Jio द्वारा बनाया गया एक portable hotspot device की तरह है. यह LYF कंपनी द्वारा प्रायोजित की गई है जो Reliance Digital (Jio) की एक मोबाईल निर्माता कंपनी है. 


दिखने में यह काफी stylish और light weight होता है, आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 




Jiofi की सहायता से एक समय पर एक से अधिक लोग अपने मोबाइल में 4G इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं.इस jiofi ke fayde बहुत सारे हैं, जो नीचे बताए गए हैं. 


Jiofi के कुछ खास feature कुछ इस प्रकार से हैं-



  • Jiofi speed में आपको high speed 4G इंटरनेट की सुविधा देता है जिसका इस्तेमाल विडियो और hd कॉल्स के लिए किया जा सकता है.
  • Jiofi device की मदद से आप एक साथ 10 से भी ज्यादा मोबाइल को 4G इंटरनेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. 
  • आप इस high speed 4G इंटरनेट का प्रयोग अपने 2G/3G मोबाइल के द्वारा भी कर सकते हैं जो कि काफी बेहतरीन फीचर है. 

इसके अलावा आप Jio के सारे एप्प को भी प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे कि Jio4Gvoice, JioCinema, JioTv, इत्यादि. 



Techconnection.in





JioFi कहाँ से खरीदें 


दोस्तों अगर आप JioFi device खरीदना चाहते हैं तो आप इसे किसे भी retailer की दुकान से खरीद सकते हैं. बात करें jiofi कीमत की तो यह लगभग 2000 रुपये है. 

लेकिन अगर आप कहीं जाना नहीं चाहते तो आप इसे आनलाईन ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. जैसे – Amazon, Flipkart, etc. 
या फिर आप इस device को Jio की अधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. 

दोस्तों आप इस jiofi price को EMI पर भी चुका सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए. 


यह एक साधारण device है जिसमें आपको 2600 mAh की बैटरी मिलती है जिसकी बैकअप लगभग 6 से 7 घंटे होती है. 
एक बात हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप device को online खरीदते हैं तो चेक कर लें कि कहीं यह खराब तो नहीं है. खरीदने के 7 दिनों के अंदर आप इसको replace भी कर सकते हैं. 

इस device पर आपको एक साल की वरांटी और इसके बैटरी पर लगभग 6 महीने का वरांटी मिलता है. 


JioFi सेट-अप कैसे करें



जब आप JioFi खरीदेंगे उसके बॉक्स में आपको चार चीजें मिलेंगी, एक JioFi device, एक चार्जर, एक केबल और एक बैटरी. 




अब आपको सेट अप करने के लिए Jiofi device में एक सिम और बैटरी लगानी होती है, लेकिन उससे पहले ध्यान दें कि उस device के hotspot का पासवर्ड उस device के अंदर लिखा होता है. आप या तो उसे याद कर लें या कहीं लिख कर रख लें. 



पासवर्ड लिखने के बाद आप उसमें Jio का सिम और बैटरी को लगा लें. 


इसके बाद इस device को चालू करने के लिए साइड (ऊपर) में एक बटन होता है, उसे दबाकर इस Jiofi device को चालू कर लें. 



Techconnection.in



इस device को चालू करने के बाद आपको उसमें नीले या हरे रंग का तीन चिन्ह दिखेंगे. 


ये चिन्ह बैटरी, सिग्नल और wi fi को दर्शाता है. 


अगर ये चिन्ह पूरी तरह से हरा या नीला रंग में है तो इसका मतलब यह है कि आपका device चार्ज है और इसका नेटवर्क भी अच्छा है. 



Techconnection.in





इसके बाद आपका Jiofi device का सेट अप हो चुका है, आप अपने मोबाइल का wifi चालू कर इससे कनेक्ट कर सकते हैं. 


जैसा मैंने पहले ही बताया कि उस hotspot का पासवर्ड आपके Jiofi device के पीछे अंकित (लिखा) होता है. 



JioFi plans और offers. 


दोस्तों Jiofi device के jiofi plans के बारे में My Jio एप्प पर बताया गया है. आपको इसके प्लान के लिए Jio के official वेबसाइट से भी जानकारी मिल सकती है, लेकिन मैंने Jiofi के बेस्ट 3 रिचार्ज प्लान को नीचे mention किया है. 


दोस्तों Jiofi के तरफ से अनोखा रिचार्ज प्लान लाया गया है जिसमें आपको सिर्फ डेटा के लिए ही पैसे देने पड़ेंगे, वैसे Jiofi device से हमें calling और messaging की आवश्यकता नहीं होती है. 


पहले लोगों को रिचार्ज प्लान में तीनों चीजों के लिए pay करना पड़ता था लेकिन अब वे लोग केवल डेटा के लिए रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं. 


JioFi device के लिए बेस्ट तीन रिचार्ज प्लान इस प्रकार है – 



  • दोस्तों सबसे पहला रिचार्ज प्लान है 151 रुपये का जिसमें आपको पूरे 30 दिनों के लिए 30GB अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. 
  • दूसरा रिचार्ज प्लान है 201 रुपये का जिसमें 30 दिनों के लिए 40GB अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. दोस्तों इन सब रिचार्ज प्लान की खासियत यह है कि इनमें कोई daily limit नहीं है. 
  • तीसरा रिचार्ज प्लान है 251 रुपये का जिसमें आपको फिर 30 दिनों के लिए ही अनलिमिटेड 50GB डेटा दिया जाएगा. 

दोस्तों अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत हो तो आप 251 रुपये का रिचार्ज अगर दो बार करते हैं तो आपको पूरे दो महीने की वैधता के साथ 100GB डेटा मिल जाता है. 

Techconnection.in



उपसंहार 


दोस्तों अब work from home को बहुत सारी संस्थायें और कंपनियों ने तवज्जो देना शुरू कर दिया है. ऐसे में हमारे पास बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी होना बेहद जरूरी है. Jiofi आपके इस जरूरत को पूरा करने के लिए एक अच्छा माध्यम है. 

Jiofi में आपको विभिन्न प्रकार के रिचार्ज के विकल्प है, जिसमें से आप अपने जरूरत के हिसाब से चुन सकते है. 
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में Jiofi ke bare me puri jankari देने कि कोशिश की है लेकिन यदि आपको कोई और परेशानी हो या जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं. 

Jiofi device के बारे में अधिक जानकारी के लिए Jio के official वेबसाइट पर जरूर visit करें या फिर Jio customer care number ‘1800-889-9999’ पर संपर्क करें. 

…………… 😊😊
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
Scroll to Top