Top 9 whatsapp tricks in hindi | व्हाट्सप्प ट्रिक्स इन हिंदी. – techconnection

Top 9 whatsapp tricks in hindi | व्हाट्सप्प ट्रिक्स इन हिंदी.

हिंदी में व्हाट्सप्प ट्रिक्स
(Whatsapp tricks in hindi) 



Top 9 whatsapp tips and tricks in hindi :- दोस्तों आजकल व्हाट्सप्प के बारे में कौन नहीं जानता? व्हाट्सप्प का यूजर बेस पूरी दुनिया में है, और दिन प्रति दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. Whatsapp world best messaging app की सूची में शामिल है, इससे हमें whatsapp app की लोकप्रियता साफ नजर आती है. 
हम whatsapp messenger app का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन हमें इसके कुछ खास फीचर्स या फिर कहें कुछ अनोखे whatsapp tips and tricks के बारे में जानकारी नहीं होती. तो यदि आप भी whatsapp app के daily user हैं तो यह पोस्ट आपके लिए खास है. 


इन whatsapp secrets and tricks in hindi आपको हैरान कर देंगे और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप whatsapp app को पहले के मुकाबले काफी बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल कर सकेंगे. व्हाट्सप्प एप्प पर आपको बहुत सारे whatsapp hidden features in hindi उपलब्ध है, जिनमें से कुछ खास फीचर्स के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार में बात करेंगे.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि whatsapp kya hai, top 9 whatsapp tips and tricks in hindi, whatsapp secret tricks in hindi, क्या हैं, और किस तरह से आप इन फीचर्स को अपने whatsapp app में enable कर सकते हैं. 


तो चलिए इस whatsapp tips and tricks hindi से जुड़े इस खास पोस्ट की शुरुआत करते हैं. 
http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html

यह भी पढ़ें:-



व्हाट्सप्प एप्प क्या है? 
(Whatsapp kya hai in hindi) 



व्हाट्सप्प विकिपीडिया के अनुसार सन् 2015 में व्हाट्सप्प के लगभग 90 करोड़ से भी अधिक यूजर थे, और यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा messenger app था, लेकिन मौजूदा सर्वे के अनुसार व्हाट्सप्प अब 1.5 बिलियन यूजर बेस के साथ world best messenger app है. 

इस खास messenger app की शुरुआत सन् 2009 में हो गई थी, लेकिन सन् 2015 में इसे स्थायी रुप से रिलीज किया गया था. Whatsapp LLC द्वारा विकसित यह world best messenger app आईओएस (ios)  और android दोनों operating system पर कार्य करता है. Facebook Inc ने इस whatsapp messenger app को सन् 2014 में लगभग 20 अरब डॉलर में Whatsapp LLC से अपने नाम कर लिया था. 


इस मैसेंजर एप्प पर आप फोटो, टेक्स्ट, विडियो, अन्य डॉक्युमेंट्स फार्मेट वाले फाइल्स को भी यहां शेयर कर सकते हैं. 

तो चलिए अब हम उन top 9 whatsapp tips and tricks in hindi के बारे में चर्चा शुरू करते हैं.


व्हाट्सप्प टिप्स एवं ट्रिक्स. 
(Whatsapp tips and tricks in hindi) 



Top 9 whatsapp tips and tricks in hindi को नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है. 


1. Chat size का पता करना कि किस contact member या group में आपने कितना chat किया है? 


Whatsapp tricks in hindi का यह एक बड़ा ही खास हिस्सा है. दरअसल इस whatsapp trick के जरिए आप यह पता कर सकते हैं कि आपने किस contact member या किसी group में कितना chat किया है. यहां आपको आपके द्वारा शेयर किए फाइल, फोटो, विडियो, आडियो आदि का साइज बताया जाता है. व्हाट्सप्प के इस फीचर का उपयोग करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. सबसे पहले आप whatsapp को open करें. 
2. अब आप ऊपर दिए गए (three dot) पर क्लिक करें, वहां से आप setting के विकल्प पर क्लिक करें. 


3. वहां आपको storage and data का विकल्प मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर के आगे बढ़ें. 

http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html

4. उसके बाद आप सबसे ऊपर मौजूद manage storage पर क्लिक करें. 


5. जैसे ही आप नीचे scroll करेंगे आपको सभी contact members और सभी groups के chat size मिल जाऐंगे. 


2. किसी को बिना पता चले उनके chats को पढ़ना:-


क्या आप चाहते हैं कि आप अपने किसी भी contact member द्वारा शेयर किए गए chat को पढ़ ले और उसे पता भी न चले?, तो यह whatsapp tricks in hindi आपके लिए है. इस whatsapp secret tricks in hindi के जरिए आप अपने किसी भी contact member या ग्रुप के chat को पढ़ लेंगे और उन्हें पता भी नहीं चलेगा यानि वह डबल टिक ब्लू नहीं होगा. 

इस खास whatsapp trick को इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में aeroplane mode को चालू कर लें. 

2. अब आप whatsapp app को open करें और chat को पढ़ लें. Chat पढ़ने के बाद आप whatsapp app को बंद कर दें. ध्यान रखें कि आप whatsapp को background running tab से भी जरूर हटाएं. 


3. अब आप aeroplane mode को बंद कर दें और बस आपने whatsapp text को पढ़ भी लिया बिना किसी को पता चले. यह एक तरह से whatsapp last seen tricks है. 

http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html


3. बिना typing किए किसी को मैसेज करना:-


यह whatsapp hidden trick in hindi भी काफी मजेदार है कि आप बिना कुछ type किए, किसी भी whatsapp member को मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको google assistant का प्रयोग करना होगा. यह व्हाट्सप्प ट्रिक्स काफी आसान है. इस ट्रिक के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें. 

1. सबसे पहले आप home button को press कर के google assistant को open कर लें, या फिर आप इसे voice command के जरिए भी कर सकते हैं. 

2. Google assistant खुलने के बाद आपको इस text को बोलना है – ‘send a whatsapp message to xyz‘, यहां आप ध्यान रखें कि xyz की जगह आपके contact member का नाम बोलना है. 

3. इसके बाद google assistant आपसे message के लिए पूछेगा आप सिर्फ उस मैसेज को एक बार बोल दें, google assistant automatically उस मैसेज को आपके द्वारा चुने गए contact member तक पहुंचा देगा. 

तो इस तरह से आप बिना कुछ typing किए भी व्हाट्सप्प मैसेज भेज सकते हैं. 


4. Whatsapp contact को pin करना:-


यदि आपके व्हाट्सप्प contact list में कोई ऐसा व्यक्ति है, जिससे आप बहुत ज्यादा chat करते हैं. तो आप उस व्यक्ति के व्हाट्सप्प को pin कर सकते हैं. इससे जब भी आप अपने whatsapp app को open करेंगे उस व्यक्ति की whatsapp chat आपको सबसे ऊपर दिखेगी. 
यह whatsapp hidden tricks भी काफी मस्त है कि आप अपने favourite contact members को व्हाट्सप्प एप्प में सबसे ऊपर रख सकते हैं.

इस whatsapp tricks in hindi को अपने whatsapp app में enable करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp app को open कर लें. 


2. अब आप जिस contact member के चैट को pin करना चाहते हैं, उस पर long press करें.

http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html

3. जैसे ही आप long press करेंगे, आपको ऊपर में एक pin का icon दिखेगा, आप उस icon पर click कर दें. 


4. Pin पर क्लिक करने के बाद वह contact आपके whatsapp app पर pin हो जाएगा. ऐसे में जब भी आप व्हाट्सप्प एप्प को open करेंगे वह contact आपको सबसे ऊपर दिखेगा. 


5. अन्य राजकीय भाषा में whatsapp app को operate करना.


क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सप्प एप्प को आप अपने राजकीय भाषा में भी प्रयोग कर सकते हैं. यह एक साधारण सा whatsapp tricks है, लेकिन उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो english नहीं जानते लेकिन अपनी राजकीय भाषा के बारे में जानते हैं. हालांकि व्हाट्सप्प पर अभी सभी राजकीय भाषाएं उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनमें से प्रमुख भाषा जैसे कि बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, आदि उपलब्ध हैं. 

तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस whatsapp hidden features in hindi को एक्टिव कर सकते हैं. 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp app को open कर लें. 

2. दूसरे स्टेप में आप ऊपर कॉर्नर में दिए गए three dot पर क्लिक करें और वहां से setting के विकल्प पर क्लिक करें. 

3. जैसे ही आप setting पर क्लिक करेंगे, आपको दूसरे नंबर पर chat का विकल्प मिलेगा. आप उस chat के विकल्प पर क्लिक कर दें.


http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html

4. अब आप जैसे ही नीचे scroll करेंगे, आपको app language का एक विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप उस app language पर क्लिक करेंगे आपको भाषा चुनने के लिए पूछा जाएगा. यहां से आप अपनी सुविधा अनुसार अपनी भाषा का चुनाव कर लें. 

http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html

तो इस तरह से आप अपनी राजकीय भाषा में भी whatsapp app का इस्तेमाल कर सकते हैं.



6. विभिन्न प्रकार के font में type करना. 


यह whatsapp tricks बड़ा ही मजेदार और खास है, अकसर हम लोगों को whatsapp app में bold, italic, जैसे text को मैसेज करते देखा है. लेकिन हमें पता नहीं होता कि आखिर वे इसे करते कैसे हैं? आप आसानी से इन whatsapp font tricks in hindi के माध्यम से bold और italic जैसे text को type कर सकते हैं. 

इन whatsapp font tricks in hindi के लिए आप नीचे के स्टेप्स को पढ़ें. 

1. किसी भी text को bold टाइप कर उसे मैसेज करने के लिए आप उस text को दो * के बीच type कर सकते हैं. जैसे यदि मुझे good morning को bold text में मैसेज करना हो तो मैं *good morning* लिखकर मैसेज कर दूंगा. 

2. उसी तरह यदि आप किसी text को italic में मैसेज करना चाहते हैं तो आप उस text को दो _(underscore) के बीच type करें और मैसेज कर दें. 

3. यदि आप किसी text को दो ~ के बीच type कर के मैसेज करते हैं, जैसे कि ~good morning~ तो इस text को मैसेज करने पर यह कुछ इस तरह (~good morning~)  दिखेगा.


तो यह थे कुछ whatsapp font tricks in hindi, जिससे आप अलग अलग तरह के text टाइप कर उसे मैसेज कर सकते हैं. 


7. Less data use setting को एक्टिव करना:-


जब से whatsapp ने फ्री voice calling की सुविधा उपलब्ध कराई है, बहुत सारे लोग इस खास फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में हमारा data बड़ी तेजी से consume होता है. इस whatsapp hidden features in hindi की मदद से आप अपने whatsapp app पर less data use सेटिंग को एक्टिव कर सकते हैं और अपने whatsapp app में data use को कम कर सकते हैं. 

इस व्हाट्सप्प ट्रिक्स को एक्टिव करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp app को open कर लें. 

2. ऊपर कॉर्नर में दिए गए three dots पर क्लिक करें और वहां से setting के विकल्प का चुनाव करें. 

3. आपको चौथे नंबर पर data and storage का विकल्प मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर दें. 

4. उसके बाद नीचे आपको use less data for calls का विकल्प मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर के इसे enable कर दें.
http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html

इस तरह से आप whatsapp voice call फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और data consumption को भी कम कर सकते हैं. 



8. Chat को export करना:-


क्या आपने यह कभी सोचा है कि आप अपने खास contact member के chats को export कर सकते हैं और उसे share एवं save भी कर सकते हैं. बहुत सारे लोगों को इस खास whatsapp hidden tricks in hindi के बारे पता नहीं है, लेकिन यह एक बिल्कुल ही शानदार whatsapp tricks है. 

इस व्हाट्सप्प ट्रिक्स के लिए स्टेप्स निम्नलिखित हैं. 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp app को open कर लें. 

2. ऊपर कॉर्नर पर दिए गए three dot पर क्लिक कर के वहाँ से setting के विकल्प का चुनाव कर लें. 


3. दूसरे नंबर पर मौजूद chat के विकल्प का चुनाव करें और उसके बाद नीचे scroll कर के chat history पर क्लिक करें. 

4. उसके बाद सबसे ऊपर मौजूद export chat पर क्लिक करें और उसके बाद आप किसी भी contact member के चैट पर long press कर के आप उसके chat को आसानी से export कर सकते हैं.

http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html


9. किसी भी contact member को tag करना:-


Whatsapp tricks in hindi की इस सूची में भले ही यह अंतिम trick हो लेकिन यह व्हाट्सप्प ट्रिक्स भी काफी मजेदार है. जिस तरह से आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर लोगों को टैग करते हैं, ठीक उसी प्रकार व्हाट्सप्प पर भी आप ग्रुप में मैसेज करते हुए ग्रुप मेम्बर्स को टैग कर सकते हैं. 

जैसे व्हाट्सप्प ग्रुप में आप किसी एक ग्रुप मेम्बर के संदर्भ में मैसेज कर रहे हैं तो आप उस मैसेज में उस मेम्बर को टैग कर सकते हैं. 


इस whatsapp tricks का इस्तेमाल करने के लिए आप बस मैसेज बौक्स में @ टाइप करें और उस ग्रुप के सारे मेम्बर्स की सूची आपके सामने आ जाएगी. वहां से आप किसी भी मेम्बर को सेलेक्ट कर के टैग कर सकते हैं. 

http://techconnection.in/2021/04/whatsapp-tricks.html


इस तरह से आप व्हाट्सप्प ग्रुप में ग्रुप मेम्बर्स को टैग कर सकते हैं. 


अंतिम शब्द 


व्हाट्सप्प एप्प का इस्तेमाल तो आजकल सभी लोग करते हैं, लेकिन उन्हें इस एप्प के बेहतरीन ढंग से प्रयोग करने के लिए best whatsapp tricks in hindi के बारे में पता नहीं होता है. इसलिए techconnection ने इस आर्टिकल में top 9 whatsapp tricks in hindi को संकलित कर उन्हें अपने पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया है. 

इस आर्टिकल में हमने जानकारी प्राप्त की कि whatsapp app kya hai, top 9 whatsapp tricks in hindi, whatsapp hidden features in hindi, whatsapp font tricks in hindi, etc. अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं. 


ऐसे ही जानकारी भरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आप techconnection के साथ जुड़े रहें. 
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
Scroll to Top