IPL 2021 लाइव प्रसारण कैसे देखें
इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और इसका पहला मैच पिछले साल की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस और रनर्स अप चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में बढते कोरोना मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया है कि वे इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करेंगें. दरअसल UAE में कोरोना के मामले बिल्कुल कम हैंं और इससे पहले भी साल 2014 में इस टूर्नामेंट का आयोजन UAE में किया जा चुका है, इसलिए BCCI द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया है.
दोस्तों यह खेल जगत के साथ साथ अर्थव्यवस्था के लिए एक बहुत बड़ा कदम है, क्योंकि इस टूर्नामेंट से होने वाले कमाई का कुछ हिस्सा सरकार को भी टैक्स के रूप में मिलता है. इसलिए भी यह टूर्नामेंट बेहद खास है.
अब यदि इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है तो बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि वे इस टूर्नामेंट का लाईव कैसे देख सकते हैं.
इस लेख में मैंने इसी विषय पर चर्चा किया है कि आप इस टूर्नामेंट ipl 2021 live telecast को आप अपने टीवी और साथ में मोबाइल से किस प्रकार देख सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं….
IPL क्या है?
( What is IPL in hindi )
यह दुनिया का सबसे बड़ा और कठिन T20 क्रिकेट लीग हैं जहाँ समान्य राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी भाग लेते हैं. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेलती है, और लीग स्टेज में हर एक टीम दूसरे टीम से दो मुकाबले खेलती है.
यह टूर्नामेंट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्रिकेट खेलने के लिए चुना जाता है.
इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा भारत में ही होता है, लेकिन तीसरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन विदेशी सरजमीं पर किया जा रहा है. साल 2020 से पहले 2009 में साउथ अफ्रीका और साल 2014 में संयुक्त अरब अमीरात में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. हालांकि 2014 में कुछ ही मैचों का आयोजन UAE में किया गया था.
इस वर्ष भी जहां कोरोना महामारी ने भारत में बड़ी तबाही मचाई है इसके कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन UAE में किया जा रहा है. आप ipl live score के लिए iplt20 app को ipl के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां से आप ipl 2021 points table को भी देख सकते हैं.
यदि आप एक क्रिकेट प्रेमी हैं यह लीग आपके लिए किसी त्योहार से कम नहीं हैं, लेकिन बड़ी बात यह है कि आप इस टूर्नामेंट के मैचों का लाइव प्रसारण कैसे और कहां देख सकते हैं. तो चलिए अब हम इसके बारे में बात करते हैं.
IPL 2021 live streaming
(IPL 2021 लाइव प्रसारण कैसे देखें)
1. टीवी पर ipl 2021 का प्रसारण
2. मोबाइल पर ipl 2021 का प्रसारण
Premium subscription आपको 299 रुपये प्रति माह या 1499 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से मिलता है, वहीं VIP subscription आपको 399 रुपये प्रति माह के हिसाब से मिलता है.
इन दोनों subscription में आपको बहुत सारे shows और web series जैसे प्रोग्राम के लिए hotstar उपलब्ध हो जाता है.
इन subscription के बारे में और भी ज्यादा जानकारी आपको इस स्क्रीनशॉट में मिल जाएगा.
इसके अलावा यदि आप एक jio या airtel यूजर हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि disney+ hotstar ने jio और airtel से साझेदारी की है जिसके तहत इन दो सिम यूजर्स के लिए disney+ hotstar एक रिचार्ज प्लान के जरिए उपलब्ध हो जाएगा.
- Jio यूजर्स :- यदि आप एक jio यूजर हैं तो आपके लिए 599 रुपये के रिचार्ज प्लान में 56 दिनों के लिए 1.5 gb प्रति दिन के साथ disney+ hotstar vip आपको पूरे एक साल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
- Airtel यूजर्स :- Jio यूजर्स के साथ साथ airtel यूजर्स के लिए भी खुशखबरी है कि यदि वे नीचे तस्वीर में बताए गए रिचार्ज प्लान का चुनाव करते हैं तो उनके लिए भी disney+ hotstar vip उपलब्ध हो जाएगा.
Conclusion
यदि आप हमेशा ही ऐसे जानकारी भरे आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो आप Techconnection से जुड़े रहें और इसके टेलीग्राम चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें.
………….. 😊😊