आने वाले लगभग एक से दो तिमाही में इस शेयर का दाम लगभग 73 फीसदी तक बढ़ने वाला है.

इस बात की पुष्टि देश के बड़े बड़े ब्रोकरेज फर्म ने खुद की है.

अभी तक वर्ष 2022 में इस शेयर ने लगभग 23 फीसदी की छलांग लगा दी है.

जी हम बात कर रहे हैं अपोलो टायर्स की जो इन दिनों ब्रोकरेज फर्म्स की नजरों में काफी बुलिश है.

देश के बड़े फर्म्स जैसे कि मोतीलाल ओसवाल, ICICI सिक्योरिटी, JM FINANCIALS, ने इस शेयर पर बुलिश विचार दिए है.

इन फर्म्स ने इस शेयर के इस वर्ष हाय ग्रोथ पोटेंशियल के बारे में चर्चा किया है.

इस शेयर की मौजूदा कीमत 174 है, वही इन तीनों फर्म्स ने इसकी टारगेट 250 से ऊपर की रखी है.

इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए नीचे क्लिक करें.