Campus इस वर्ष मई में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होना चाहती है
यह अपने डिस्ट्रीब्यूशन को पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों तक पहुंचाना चाहती है
Campus के पास 100 ब्रांड स्टोर है जिसमें 65 कंपनी द्वारा नियंत्रित है
कंपनी ने वर्ष 2021 में 190 नए डिस्ट्रीब्यूटर को अपने साथ जोड़ा है
कंपनी ने अप्रैल 2021 से दिसंबर तक 1000 करोड़ की सेल्स हासिल की है
कंपनी पिछले 10 सालों से 25% की CAGR सेब बढ़ोतरी की है
Campus 5.1 करोड़ शेयर को IPO के जरिए सेल में लाना चाहती है
फिलहाल कंपनी के प्रमोटर के पास 78.15% की स्टेक है, जो कि एक अच्छा संकेत है.
इस IPO मैं निवेश के लिए नीचे क्लिक करके अभी डिमैट अकाउंट चालू करें