सारी दुनिया भर के क्रिप्टो बाजार में मंदी का माहौल है क्रिप्टो अभी उसी भाव पर ट्रेड कर रहा है जो यह 4.5 साल पहले करा था

बिटकॉइन ने 2017 में $20000 का हाई लगाया था वहीं 2021 में 70000 डॉलर का हाई टच करने के बाद इस महीने 19848$ कालो लगा चुका है

आप ने दिसंबर 2017 में बिटकॉइन को जिस भाव पर खरीदा होता उसकी मौजूदा भाव भी उतनी ही होती.

बिटकॉइन के भाव 2021 में लगातार तेज रहे लेकिन इस वर्ष इसकी कहानी एकदम पलट गई है

वही बात करें गोल्ड की तो इसकी मौजूदा भाव 52500/10 ग्राम है, वहीं 2017 में 30000/10 ग्राम थी.

यदि प्रतिशत में बात की जाए तो दिसंबर 2017 से गोल्ड ने 75% का रिटर्न दिया है.

आगे कोई नहीं जानता कि क्या होगा लेकिन इस रेस में गोल्ड विजेता के रूप में साबित हुआ

गोल्ड, बिटकॉइन, निवेश से जुड़े अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.