हमें अक्सर बैंकिंग कार्यों को लेकर IFSC CODE की जरुरत पड़ती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर IFSC CODE क्या होता है?

लगभग सभी बैंकों और वितिए संस्थाओं के आईएफएससी कोड अलग अलग होते हैं और पैसों की लेन देन में इन आईएफएससी कोड की भी जरुरत होती है.

सभी बैंकों के पासबुक पर उस बैंक का IFSC CODE अंकित रहता है, लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि उस बैंक के अलग अलग शाखा परिसर का IFSC CODE अलग होगा.

पैसों की लेन देन के अलावा भी IFSC CODE के और ठेर सारे प्रयोग होते हैं, हालांकि अब UPI PAYMENT के लिए एप्प अब खुद से ही IFSC CODE को डिटेक्ट कर लेते हैं.

यदि आप IFSC CODE के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.