निफ्टी बीस भारत के प्रमुख स्टॉक इंडेक्स निफ़्टी फिफ्टी की रेप्लिका है, यानि जिस तरह से निफ्टी फिफ्टी बर्ताव करेगी ठीक उसी प्रकार निफ्टी बीस भी बर्ताव करेगी
निफ़्टीबीस में आप आसानी से पैसे निवेश कर सकते हैं जिस तरह से आप स्टॉक की खरीददारी करके निवेश करते हैं
इसके लिए आपको एक डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है. अगर आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आप नीचे क्लिक करके ऐंजल वन में अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं.
निफ़्टीबीस से आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलने वाला है और इसका सीधा सा जवाब है डायवर्सिफिकेशन यानी आपके पैसे किसी एक नहीं बल्कि भारत के प्रमुख सेक्टर में लगते हैं.
निफ़्टीबीस में पैसा लगाने का मतलब होता है कि हमने उस पैसे को nifty50 में लगाया है. निफ़्टीबीस की एक यूनिट की कीमत निफ़्टी फिफ्टी के 1/100 हिस्से के बराबर होती है
निफ़्टीबीस निवेश के अन्य विकल्पों के मुकाबले काफी किफायती और साथ ही आसान है. यह पूरी तरह से लिक्विड होता है और इसे आप जब मन तब खरीद बिक्री कर सकते हैं.
निफ़्टी बीस भारत का दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर ट्रेड होता है और यह पूरी तरह से ट्रस्टेड है.
निफ़्टीबीस में निवेश या फिर इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.