निफ्टी बीस भारत के प्रमुख स्टॉक इंडेक्स निफ़्टी फिफ्टी की रेप्लिका है, यानि जिस तरह से निफ्टी फिफ्टी बर्ताव करेगी ठीक उसी प्रकार निफ्टी बीस भी बर्ताव करेगी
निफ़्टीबीस से आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलने वाला है और इसका सीधा सा जवाब है डायवर्सिफिकेशन यानी आपके पैसे किसी एक नहीं बल्कि भारत के प्रमुख सेक्टर में लगते हैं.
निफ़्टीबीस में पैसा लगाने का मतलब होता है कि हमने उस पैसे को nifty50 में लगाया है. निफ़्टीबीस की एक यूनिट की कीमत निफ़्टी फिफ्टी के 1/100 हिस्से के बराबर होती है
निफ़्टी बीस भारत का दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर ट्रेड होता है और यह पूरी तरह से ट्रस्टेड है.