क्या आप जानते हैं की NFTs क्या होते हैं, यकीन मानिए यह एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा यदि आपके पास कोई unique चीज है तो आप उसके मालिक होने का प्रमाण प्राप्त कर सकते हैं.
किसी भी डिजिटल ऐसेट जैसे कि म्यूजिक पेंटिंग पीडीएफ फाइल वीडियो क्लिप एनिमेशन को आप NFTs मैं बदल सकते हैं.
एनएफटी ब्लॉकचेन की तकनीक पर काम करता है. यह एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा क्रिप्टो करेंसी जैसे कि बिटकॉइन को बनाया जाता है. NFTs को metaverse account मैं स्टोर किया जाता है .
विदेश के अलावा हमारे भारत देश में भी एनएफटी काफी चर्चा में है. श्री अमिताभ बच्चन जी के एनएफटी कलेक्शन को 3.8 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई है.
एनएफटी से जुड़ी सभी जानकारी को हमने विस्तार में बताया है. आप नीचे लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं.