अपनी जिंदगी को सवारना चाहता हूँ, इसलिए में इस फरेबी दुनिया से नाता नहीं रखता

सफल हूँ आज क्योंकि जिंदगी के हर मोड़ पर मेने अपनी चुनौतियों से लड़ना सीखा है।

मेरी आज की मेहनत ही मेरी जिंदगी को सफल बनाने का सामर्थ्य रखती है।

झूठे लोगो पर विश्वाश करके मैने अपनी जीवन में यह तो सीख लिया है की व्यक्ति अब किसी का सगा नहीं रहा।

सब सोच का फर्क हैं वरना कठिनाइयां हमें कमजोर करने नहीं बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती हैं।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो

Fill in some text

Fill in some text

Fill in some text