Tata Steel अपने shares split के प्रस्ताव को 3 मई को मंजूरी देगी

Tata Steel ने पिछले 2 सालों में काफी अच्छी तेजी दिखाई है

कंपनी ने इसके साथ अपने कर्ज को भी कम किया है.

 Tata Steel वित्त वर्ष 2022 तक 2.1 ट्रिलियन रुपए तक की रेवेन्यू जेनरेट कर सकती है

शेयर के स्प्लिट की फेस वैल्यू 10 रु. पर शेयर होगी.

टाटा स्टील में गत 2 वर्षों में तेजी बढ़ोतरी के कारण शेयर स्प्लिट का निर्णय लिया गया है

कंपनी शेयर स्प्लिट के साथ-साथ डिविडेंड के प्रस्ताव को भी 3 मई की बैठक में रखने वाली है

टाटा स्टील ने इस वर्ष अभी तक 18.7% की शानदार रिटर्न दे चुकी है