इस बुधवार Tesla ने अपनी पहली तिमाही की रेवेन्यू रिपोर्ट को प्रदर्शित कर दिया है.

इस तिमाही पिछले वर्ष के मुकाबले 7 गुना ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट हुई है

इसकी मुख्य वजह ग्लोबल सप्लाई चैन है जिससे कि इसकी सेल्स और मजबूत हुई है

इस तिमाही की रिवेन्यू 17.85 बिलियन उम्मीद की गई थी लेकिन उससे अधिक 18.76 बिलियन हुई है

हालांकि इस तरह की रेवेन्यू Tesla अगले वर्ष शायद अर्जित न कर सके और इसकी मुख्य वजह जर्मनी और टेक्सास में नई फैक्टरी सेटअप का खर्च है.

इसके अलावा Tesla अब मजबूत प्रतिद्वंद्वी से भी परेशान होनी वाली है.

Tesla ने इस तिमाही में कुल 310000 वाहनों की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष की यही तिमाही से 68℅ अधिक है.

हालांकि Tesla CEO इलोन मस्क ने बताया हमारी प्रोडक्शन कम हुई है, डिमांड नही.